Ankit Gupta Priyanka Chahar Chaudhary Breakup Rumours: फेमस टीवी एक्टर अंकित गुप्ता जिन्होंने 'लाल इश्क' और 'जुनूनियत' जैसे शोज से काफी ज्यादा फेम बंटोरा है, पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं जिसका कारण है एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी से उनके ब्रेकअप की अफवाह. इसने सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इसी बात को लेकर अब नई बात सामने आ रही है, जिसका रिलेशन उनके नए शो से है, चलिए जानते हैं.
अंकित ने छोड़ा 'तेरे हो जाएं हम' शो
हाल ही में एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें बताया जा रहा था कि अंकित अपना फेमस शो 'तेरे हो जाएं हम' छोड़कर जाने वाले हैं जिसने वो प्रियंका के साथ शामिल थे, अब एक्टर ने खुद इस बात की कन्फर्मेशन दे दी है कि वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अंकित से शो के बारे पूछा गया तो उन्होनें कहा 'हां, मैंने रवि-सरगुन के साथ प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया है क्योंकि, मुझे नहीं लगता कि मैं अभी उस प्रोजेक्ट के लिए तैयार हो पाऊंगा, शायद मुझे खुद को फिर से जीवंत करने और रिचार्ज करने के लिए कुछ समय चाहिए, जैसा कि मैंने कहा, शायद इसीलिए मैं इस साल खतरों के खिलाड़ी भी नहीं करूंगा, मैं सिर्फ अपने लिए समय निकाल रहा हूं, इसलिए मैं फिलहाल काम के बारे में नहीं सोच रहा हूं.'
अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी के बारे में
प्रियंका और अंकित की मुलाकात उनके शो 'उडारियां' के सेट पर हुई थी और दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी, दोनों ने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में भी साथ में हिस्सा लिया था. घर में उनकी मस्ती ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया, जो उन्हें पसंद करने से खुद को नहीं रोक पाए थे.
यहां तक, शो के बाद भी उन्हें कई म्यूजिक वीडियो में साथ देखा गया था हालांकि, दोनों ने हमेशा यही कहा कि वे सिर्फ दोस्त हैं, उनके ब्रेकअप की खबरें तब सामने आईं जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था बहरहाल अभी तक, उन्होंने साथ में अपनी कोई भी तस्वीर नहीं हटाई है.
ये भी पढ़ें:
सुंबुल तौकीर के घर पर चल रही शादी की बात, जानिए कैसे होंगे एक्ट्रेस के दूल्हे राजा?