/newsnation/media/media_files/2025/09/14/anjali-raghav-reached-aniruddhacharya-ji-aashram-after-controversy-with-pawan-singh-2025-09-14-19-49-12.jpg)
Anjali Raghav Reached Aniruddhacharya Ji Aashram
Anjali Raghav Reached Aniruddhacharya Ji Aashram: हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव बीते दिनों एक विवाद के चलते सुर्खियों में थीं. जी हां, लखनऊ में हुए एक इवेंट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह बार-बार अंजलि की कमर छूते नजर आए थे. इस घटना के बाद अंजलि ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया, जिसके बाद पवन सिंह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और अंजलि ने उन्हें माफ कर दिया.
हालांकि, इस पूरे मामले के बाद अंजलि राघव सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गईं. इस मानसिक तनाव के बीच अब अंजलि हाल ही में वृंदावन पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज से मुलाकात की और अपने मन की बात साझा की.
'मीम्स बनवाते हैं, गालियां देते हैं, क्या जवाब दूं?'
आश्रम में बातचीत के दौरान अंजलि ने महाराज जी से कहा, 'मैं हरियाणवी एक्ट्रेस हूं. कई बार ऐसा होता है कि जलने वाले लोग मेरे खिलाफ मीम्स बनवाते हैं, अलग-अलग बातें फैलाते हैं. बहुत कुछ झूठा बोलते हैं. मेरा सवाल है- क्या मुझे जवाब देना चाहिए या इग्नोर करना चाहिए?' जिसके बाद अनिरुद्धाचार्य जी ने भी इसपर उन्हें जवाब दिया.
अनिरुद्धाचार्य जी का जवाब
महाराज जी ने अंजलि को धैर्य और संयम से काम लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा, 'एक कहावत याद रखो- हाथी चला बाजार, कुत्ते भौंके हजार. जब हाथी अपनी मस्ती में चलता है तो कुत्ते भौंकते ही हैं. लेकिन हाथी कभी मुड़कर जवाब नहीं देता. इसलिए तुम्हें भी इन बातों में उलझने की जरूरत नहीं है जो मीम्स बना रहे हैं, वो तुम्हें देख तो रहे हैं. इसका मतलब तुम महत्वपूर्ण हो.'
'सीता माता को भी लोगों ने नहीं छोड़ा'
बातचीत के दौरान अंजलि ने कहा कि वो खुद को शांत रखने की कोशिश करती हैं, लेकिन अंदर से बेचैनी महसूस होती है. इस पर महाराज जी ने समझाया, 'परेशान मत हो. अपना काम करते रहो. लोग बिना खाए रह सकते हैं लेकिन बोले बिना नहीं रह सकते. क्या सीता माता को लोगों ने नहीं बोला? फिर तुम क्यों सोचती हो कि लोग तुम्हें नहीं कहेंगे?'
15 साल से निभा रही हैं सीता माता का किरदार
अंजलि राघव ने बताया कि वो पिछले 15 सालों से दिल्ली की रामलीला में सीता माता का किरदार निभा रही हैं और वो भी बिना किसी आर्थिक लाभ के. उन्होंने कहा कि जब लोग उन पर मीम्स बनाते हैं, तो दुख जरूर होता है, लेकिन अनिरुद्धाचार्य जी की बातों से उन्हें शांति मिली है. आखिर में अंजलि ने रामलीला में बोले जाने वाला माता सीता का एक डायलॉग सुनाया, जो वो हनुमान जी से कहती हैं. उन्होंने फिर आश्रम से विदा ली और दोबारा आने की बात कही.
ये भी पढ़ें: विक्की जैन के लिए अंकिता लोखंडे का उमड़ा प्यार, एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट