/newsnation/media/media_files/2025/09/14/ankita-lokhande-shares-emotional-post-for-husband-vicky-jain-she-give-health-updates-2025-09-14-18-32-08.jpg)
Ankita Lokhande and Vicky Jain
Ankita Lokhande and Vicky Jain: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर काम को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. वहीं इस समय अंकिता और विक्की एक मुश्किल घड़ी से गुजर रहे है. बीतें कुछ दिनों से विक्की के हाथ में गंभीर चोट लगने से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. हालांकि, डॉक्टरों की देखरेख में उनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है. इसी बीच अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस को भी उनकी तबीयत के बारे में जानकारी दी और साथ ही अपने प्यार को जाहिर कर बताया कि विक्की उनकी जिंदगी में कितने खास हैं.
अंकिता लोखंडे ने शेयर की ये पोस्ट
आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी जिंदगी में विक्की की अहमियत के बारे में बता रही हैं और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा सा कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने पोस्ट ने शेयर कर लिखा, 'मेरे हमसफर, तुम हमेशा मेरा हाथ थामे रहे हो, मुझे सुरक्षित महसूस कराते रहे हो, मुझे याद दिलाते रहे हो कि पल चाहे कितना भी मुश्किल क्यों न हो, प्यार फिर भी हल्का हो सकता है.'
पोस्ट में एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'सबसे गंभीर परिस्थितियों में भी, तुम मज़ाकिया होने और मुझे शांत करने का तरीका ढूंढ ही लेते हो, यही मेरे लिए घर जैसा एहसास है. जल्दी ठीक हो जाओ, मेरे प्यारे विक्की हम हर तूफ़ान, हर लड़ाई से साथ-साथ गुज़रेंगे. अच्छे-बुरे में, जैसा हमने वादा किया था. तुम मेरी ताकत हो, मेरा सुकून हो, मेरा हमेशा और मैं भी तुम्हारे लिए बिल्कुल यही हूं. अपना सारा प्यार, दुआएं और हेल्थी ऊर्जा मेरे सबसे मजबूत विक्की को भेजो हमेशा हम, हमेशा साथ.
कपल की केमिस्ट्री को लोगों ने दिया खूब प्यार
अब बात करें अंकिता और विक्की के वर्कफ्रंट की तो, कुछ समय पहले ही कपल को कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में साथ देखा गया था. इन दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया गया है और शो में इनकी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब प्यार दिया.
ये भी पढ़ें: मां बनने वाली हैं 'देवों के देव महादेव' की एक्ट्रेस, सोनारिका भदौरिया ने पोस्ट शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज़