'मैं अब कानूनी रास्ता अपनाऊंगी', पवन सिंह संग विवाद पर अंजलि राघव ने सरेआम कह डाली ये बात

Anjali Raghav Controversy: इस समय पवन सिंह और अंजलि राघव का विवाद तूल पकड़े हुए है. ऐसे में एक्ट्रेस ने कहा है कि वो उन्हें ट्रोल कर रहे लोगों पर केस करेंगी.

Anjali Raghav Controversy: इस समय पवन सिंह और अंजलि राघव का विवाद तूल पकड़े हुए है. ऐसे में एक्ट्रेस ने कहा है कि वो उन्हें ट्रोल कर रहे लोगों पर केस करेंगी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Anjali Raghav openly said I will take legal route on dispute with Pawan Singh

Anjali Raghav Controversy

Anjali Raghav Controversy: हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव इन दिनों भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ हुए विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. ये मामला एक सॉन्ग प्रमोशन इवेंट के दौरान शुरू हुआ, जब पवन सिंह स्टेज पर अंजलि राघव की कमर छूते नजर आए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पवन सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया, जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी. हालांकि, अंजलि राघव का कहना है कि मामला अभी थमा नहीं है.

पवन सिंह की पीआर टीम पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisment

हाल ही में मीडिया हाउस से बातचीत में अंजलि राघव ने दावा किया कि पवन सिंह की पीआर टीम उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रही है. अंजलि ने कहा, 'पवन सिंह ने सॉरी बोल दिया, और मेरी तरफ से मैंने मामला खत्म कर दिया था. लेकिन उसके बाद उनकी पीआर टीम ने जिस तरह की गंदी मार्केटिंग शुरू की, वो मेरे लिए चौंकाने वाला था. उनके डायरेक्टर ने मुझे मैसेज कर कहा कि तुमने इस मामले को शायद हल्के में ले लिया है और मुझसे मेरा वीडियो डिलीट करने को कहा.'

पर्सनल माफी नहीं मिली

अंजलि ने ये भी बताया कि पवन सिंह ने उनसे व्यक्तिगत रूप से कोई माफी नहीं मांगी. उन्होंने कहा, 'उनके 15-20 फैन पेज मेरे खिलाफ बहुत गंदे पोस्ट डाल रहे हैं, मीम्स बना रहे हैं और उन्हें वायरल किया जा रहा है. ये सब मुझे परेशान नहीं करता, लेकिन ये गलत है'.

भोजपुरी इंडस्ट्री में नहीं करेंगी काम

वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या पवन सिंह की माफी के बाद वो भोजपुरी इंडस्ट्री में दोबारा काम करेंगी, तो अंजलि ने साफ इंकार कर दिया. उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं, हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री खराब नहीं है.' उन्होंने कहा, 'मैंने पहले भी भोजपुरी गानों में काम किया है, जैसे आलोक पांडे जी के गाने में, और वो अनुभव बहुत अच्छा था. लेकिन अभी जो ट्रोलिंग हो रही है, उससे लगता है कि यहां के कुछ लोगों की सोच बेहद घटिया है.'

'मेरी इमेज खराब करने से उनकी सुधर जाएगी?'

अंजलि ने सवाल उठाया कि उन्हें बदनाम करने से क्या पवन सिंह की छवि सुधर जाएगी. उन्होंने कहा, 'मेरी इमेज खराब करके उनकी इमेज सही हो जाएगी क्या?' अंजलि राघव ने ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें 'पोर्न स्टार' कहकर ट्रोल किया जा रहा है और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है और दो-तीन लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर करने जा रही हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे गालियां दी जा रही हैं, अफवाहें फैलाई जा रही हैं. ये सब बर्दाश्त से बाहर है. मैं अब कानूनी रास्ता अपनाऊंगी.'

ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को होगा महाक्लैश, इन फिल्मों के बीच होने वाली है कांटे की टक्कर

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi pawan singh Anjali Raghav Controversy Pawan Singh Anjali Raghav Viral Video
Advertisment