भारत और ब्रिटेन के बीच हुए एफटीए का उद्योग जगत और अर्थशास्त्रियों ने किया स्वागत
आज का दिन भातीय सिनेमा के लिए माना जाता है मनहूस, इस दिन दिग्गज एक्टर के साथ हुआ था खतरनाक हादसा
बांग्लादेश में नहीं दिख रहा सुशासन या नियंत्रण: बीएनपी
राहुल गांधी को गलती स्वीकारने की जगह माफी मांगनी चाहिए : संजय निषाद
Physical Relation बनाने की क्या होती है सही उम्र? जानिए किस उम्र में होती है संबंध बनाने की इच्छा
टेस्ट मैचों के बॉलिंग वर्कलोड का असर बुमराह और सिराज पर दिखने लगा है : पोंटिंग
जन्मदिन स्पेशल : बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स, पर्सनल लाइफ की भी खूब रही चर्चा
बिहार में कानून व्यवस्था पर बरसे चिराग पासवान, 'प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक'
मोहनलाल ने कारगिल वीरों को दी श्रद्धांजलि, कहा- वे हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे

श्रीदेवी ताबूत में लेटी जिस बच्ची को देख लगी थीं रोने, 'मि. इंडिया' की क्यूट टीना अब दिखती हैं ऐसी

MR India child artist Tina: 1987 में आई फिल्म 'मि. इंडिया' तो आप सबने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट की फौज थी. फिल्म में 'टीना' का किरदार निभाने वाली बच्ची ने अपनी क्यूटनेस से खूब सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन अब ये नन्ही सी टीना काफी बड़ी हो गई है और उनका लुक भी काफी बदल गया है.

MR India child artist Tina: 1987 में आई फिल्म 'मि. इंडिया' तो आप सबने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट की फौज थी. फिल्म में 'टीना' का किरदार निभाने वाली बच्ची ने अपनी क्यूटनेस से खूब सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन अब ये नन्ही सी टीना काफी बड़ी हो गई है और उनका लुक भी काफी बदल गया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (47)fb df

मि. इंडिया' की क्यूट टीना अब दिखती हैं ऐसी

MR India child artist Tina: 1987 में रिलीज हुई अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म 'मि.इंडिया' तो आपको याद होगी ही और फिल्म के कैरेक्टर्स भी. इस फिल्म की अनोखी कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. सुपरहिट रही इस फिल्म में मिस्टर इंडिया बने अनिल कपूर श्रीदेवी के साथ मिलकर अनाथ बच्चों की देखभाल करते हैं और उन्हें विलेन से बचाते हैं.

Advertisment

फिल्म में टीना की मौत पर रोने लगी थीं श्रीदेवी

वैसे तो इस फिल्म चाइल्ड आर्टिस्ट की फौज थी. लेकिन एक बच्ची थी जो बहुत स्पेशल थी. अनिल कपूर और श्रीदेवी के साथ -साथ डायरेक्टर शेखर कपूर की जान भी उस बच्ची में बसती थी. उस बच्ची का नाम था टीना. फिल्म में टीना की मासूमियत का ही कमाल था कि उनके किरदार को ऐसा गढ़ा कि हर कोई उनका कायल हो गया था. टीना के प्रति सबको इस कदर लगाव था कि फिल्म में जब टीना की एक बम धमाके में मौत हो जाती है तो श्रीदेवी से लेकर फिल्म के बाकी सभी मेंबर्स तक टीना को इस हाल में देखकर सचमुच रोने लगते है. फिल्म में नन्ही टीना ने अपनी मासूमियत और डिंपल वाली स्माइल से लोगों का दिल जीत लिया था.

New Project (48)wscd

बड़ी हो गई नन्ही सी टीना

लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीना का किरदार निभाने वाली लड़की कौन है और कहां है ? बता दे कि टीना का किरदार निभाने वाली इस बच्ची का नाम हुजान खोदाइजी है. फिल्म में नन्हीं सी मासूम सी दिखने वाली हुजान अब काफी बड़ी हो चुकी हैं और वे दो प्यारी बेटियों की मां भी हैं. क्यूट सी दिखने वाली टीना अब काफी ग्लैमरस दिखती हैं. 

New Project (4edew9

टीना को पहचानना है मुश्किल

कुछ समय पहले हुजान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसे देख लोग पहचान नहीं पा रहे कि ये वही नन्ही बच्ची है. इस तस्वीर में हुजान बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. उनकी इस तस्वीर को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी मासूमियत और खूबसूरती आज भी कायम है.फिल्म 'मि.इंडिया'  ने हुजान को काफी लोकप्रियता दिलाई. वैसे तो इस फिल्म में और भी बच्चे थे लेकिन टीना के किरदार में हुजान और उनकी मासूमियत के आगे सभी फीके पड़ गए थे. खास बात तो ये है कि इस फिल्म में आफताब शिवदासानी भी थे, लेकिन चाइल्ड एक्टर के तौर पर वो भी वैसी छाप नहीं छोड़ पाए जैसी हुजान ने छोड़ी.

New Project (50rehbre .

अब करती हैं ये काम

हालांकि  'मि.इंडिया' के बाद हुजान किसी और फिल्म नजर नहीं आई. क्योंकि इस फिल्म के बाद उन्होनें और फिल्मों की ही नहीं. आज हुजान खोदाइजी का दूर-दूर तक फिल्मों से कोई नाता नहीं है और ना ही अब हुजान का फिल्मों में आने का कोई इरादा है. शायद इसीलिए पहली फिल्म के बाद ही हुजान फिल्मों से गायब हो गईं थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुजान खोदाइजी 'मिस्टर इंडिया' के रिलीज होते ही चैन्नई चली गईं. फिल्म रिलीज होने के बाद वो सबकी चहेती बन गई हालांकि हुजान ने इस बात पर कभी ध्यान नहीं दिया कि लोग उन्हें खोज रहे होंगे. इसके बाद वो अपनी पढ़ाई में लग गई. आज हुजान खोदाइजी मार्केटिंग के फील्ड में नाम कमा रही हैं. एक वेबसाइट के मुताबिक वो लिंटास नाम की एक कंपनी में एडवरटाइजिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- नीतू कपूर को राज कपूर के फिल्म फेस्टिवल में अकेलापन हुआ महसूस! परिवार के बीच भी पति की याद में तड़पी एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Anil Kapoor latest-news मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज bollywood latest news Sri Devi Huzaan Khodajii Huzaan Khodajii news where is Huzaan Khodajii mr india movie Huzaan Khodajii who is Huzaan Khodajii mr india child artist
      
Advertisment