New Update
/newsnation/media/media_files/3RNPB3LWqz1gVfU9L4Xw.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
The Tribe:अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे इन दिनों अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के शो 'द ट्राइब' नजर आ रही हैं. इसमें वह एक इन्फ्लुएंसर की भूमिका निभा रही हैं. शो का एक क्लिप उन्होंने शेयर किया जो काफी मजेदार है.
Alanna Panday Troll: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडी की कजिन बहन अलाना पांडे भी एक्टिंग में उतर आई हैं. वह इन दिनों अपने नए शो 'द ट्राइब' को प्रमोट कर रही हैं. अलाना एक्टर चंकी पांडे की भतीजी हैं. वह अनन्या के साथ खास बॉन्डिंग साझा करती हैं. सोमवार को अलाना पांडे ने इंस्टाग्राम पर 'द ट्राइब' शो का एक वीडियो क्लिप शेयर किया. इसमें वह अपने परिवार के साथ बातचीत कर रही हैं. सभी एक साथ बैठे हैं तभी अलाना के पापा उन्हें सबके सामने ट्रोल कर देते हैं. ये देखकर अलाना पूरी तरह शॉक्ड रह जाती हैं.
ये भी पढ़ें- भंसाली ने बताया- फिल्म बंद होने पर फूट-फूटकर रोईं आलिया, सलमान खान थे लीड हीरो
ब्रा के ऊपर शर्ट पहनना भूल गई हो
सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप में पूरा पांडे परिवार बैठा है. तब चिक्की, कुछ देर तक अलाना के कपड़ों को देखते हैं और पूछते है, "क्या तुम अपना टॉप पहनना भूल गई हो?" अलाना चौंक जाती है और पूछती हैं कि क्या आप सच में ऐसा कह रहे हैं? फिर वह अपने मिंट ग्रीन ब्रालेट और व्हाइट पैंट को दिखाकर पूछती हैं इसमें क्या खराबी है? तब अलाना के पापा ने कहा, तुम शर्ट पहनना भूल गई हो शायद. यह लॉस एंजेलिस नहीं है, यह बांद्रा है.” अलाना अपने पिता को समझाती है कि यह एक ब्रालेट टॉप है. तो वह कहते हैं कि ‘ब्रा को ढंकना चाहिए.’
फैंस ने किया पापा को सपोर्ट
बाप-बेटी के बीच मॉडर्न फैशन को लेकर हो रही इस बातचीत को देख वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी अलाना के पिता से सहमति जताई. एक फैन ने लिखा, “उसके पिता बिल्कुल सही हैं, किसी को कम से कम परिवार में कैसे बैठना है, यह जानना चाहिए. एक शख्स ने कहा, "कम से कम पिता के सामने सभ्य कपड़े पहनने चाहिए."
अलाना पांडे के इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. अधिकतर लोगों ने कहा कि स्टार किड अलाना को फैशन सेंस के अलावा परिवार के बीच शालीनता से रहने के बारे में पता होना चाहिए था. यह भारत के हर देसी पिता की कहानी है जो अपने बेटी को इतने कम कपड़ों में नहीं देख सकते हैं.