भंसाली ने बताया- फिल्म बंद होने पर फूट-फूटकर रोईं आलिया, सलमान खान थे लीड हीरो

एक इंटरव्यू में फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह सलमान खान और आलिया भट्ट को लेकर एक फिल्म बनाने वाले थे जो अचानक डब्बाबंद हो गई. इसका आलिया पर बहुत बुरा असर पड़ा था.

एक इंटरव्यू में फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह सलमान खान और आलिया भट्ट को लेकर एक फिल्म बनाने वाले थे जो अचानक डब्बाबंद हो गई. इसका आलिया पर बहुत बुरा असर पड़ा था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Alia Bhatt cried

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का एक इंटरव्यू चर्चा में है. इसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर फिल्म मेकिंग पर कई दिलचस्प बातें साझा की हैं. भंसाली ने यह भी बताया कि वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ दोबारा काम करना चाहते थे. पहले दोनों ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी शानदार फिल्म दी है. इसके बाद संजय लीला भंसाली ने आलिया के साथ दोबारा काम करने की कोशिश की थी. फिल्म का नाम और स्टार कास्ट भी फाइनल हो गई थी लेकिन यह फिल्म अचानक डब्बाबंद हो गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Update: दो लड़कियों के बीच हुई भयंकर बहसबाजी, एक बोली- यहां Tv ड्रामा शुरू मत करो

ठंडे बस्ते में गए भंसाली के साथ आलिया के दो प्रोजेक्ट
आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली के साथ अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' में काम करने जा रही हैं. इसमें रणबीर कपूर लीड रोल में हैं.  इससे पहले संजय लीला भंसाली के साथ आलिया को दो प्रोजेक्ट ऑफर हुए थे. पहले भंसाली ने आलिया को रणबीर कपूर के साथ 'बालिका वधू' नाम की फिल्म ऑफर की थी. इसके लिए बातचीत चल रही थी लेकिन यह भी बंद हो गई थी. फिर सलमान खान के साथ फिल्म 'इंशाल्लाह' में आलिया को लीड हीरोइन लिया गया और ये फिल्म भी ठंडे बस्ते में चली गई थी. तब तक आलिया एक स्टार बन चुकी थीं. जब यह प्रोजेक्ट टूट गया, तो भंसाली ने बताया कि आलिया बहुत रोई थीं. 

फूट-फूटकर रोईं आलिया खुद को कमरे में कर लिया बंद
भंसाली ने बताया, "मैं आलिया के साथ इंशाल्लाह कर रहा था, और अचानक प्रोजेक्ट बंद हो गया. इसके बाद आलिया बुरी तरह टूट गईं, वह फूट-फूट कर रोने लगी, बड़बड़ाने लगी, खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. फिर, मैंने उसे एक हफ्ते बाद फोन किया और कहा, 'तुम गंगूबाई का किरदार निभा रही हो' उन्होंने कहा, ‘मैं लॉस एंजिल्स में एक किरदार निभाने जा रही थी और अब मैं कमाठीपुरा आ गई हूं, मैं यह कैसे करूंगी? मैं इस किरदार को नहीं जानती.’

संजय लीला भंसाली ने कहा कि उन्होंने आलिया से कहा कि वह खुद पर भरोसा करें. "मैं तुम्हारे अंदर की उस मजबूत महिला को सामने लाऊंगा. एक निर्देशक के तौर पर यही मेरा काम है... आप एक अभिनेता को कैसे सामने लाते हैं. फिर आलिया ने इस किरदार में खुद को ढाल लिया और वो आज भी कभी-कभी गंगूबाई जैसे बात करती हैं. "

Salman Khan सलमान खान Alia Bhatt आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली Sanjay Leela Bhansali
      
Advertisment