Ananya Panday Sister Rysa: चंकी पांडे की लाडली अनन्या पांडे अब बाॅलीवुड का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं. वो अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं. कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने लुक्स को लेकर. यहां तक कि अनन्या पांडे अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी लोगों के बीच छाई रहती हैं. हालांकि इस वक्त चंकी पांडे की छोटी बेटी रायसा पांडे सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसकी वजह उनका रेज़्यूमे है जो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. इस रेज़्यूमे में कुछ ऐसा लिखा है, जिसे देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
रायसा पांडे का रिज्यूमे हुआ वायरल
साल 2022 में, रायसा पांडे अपनी मां भावना पांडे के रियलिटी शो 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 2' में नजर आई थीं, जिससे उन्हें थोड़ी बहुत पहचान मिली. इसके बाद ये जानकारी सामने आई थी कि वो अमेरिका में NYU टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रही हैं. वहीं अब हाल ही में उनका रिज्यूमे उनके लिंक्डइन अकाउंट से वायरल हो रहा है, जिसके देखने के बाद एक बार फिर बाॅलीवुड में चल रहे बड़ी नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई है. जानिए आखिर रायसा पांडे के रिज्यूमे में ऐसा क्या लिखा है कि जिसे देख लोग उन्हें ट्रोल करते नहीं थक रहे हैं.
रायसा के रिज्यूमे को देख चौंके फैंस
लिंक्डइन पेज से रायसा पांडे के रेज्यूमे का जो स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है उसमें तीन टॉप प्रोडक्शन हाउस में इंटर्न के तौर पर उनके काम के अनुभव के बारे में बताया गया है. इसमें पहला जो है वो चार महीने के लिए शाहरुख खान और गौरी खान की 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' के साथ है. दूसरा एक महीने के लिए फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की 'एक्सेल एंटरटेनमेंट' और फिर उन्होंने जोया अख्तर और रीमा कागती के 'टाइगर बेबी' प्रोडक्शन हाउस में भी 1 महीने काम किया. अब रायसा के इसी रेज्यूमे को देख लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.
लोग करने लगे चंकी की बेटी को ट्रोल
एक यूजर ने रायसा के रेज्यूमे को देखते हुए लिखा है-'ओह अच्छा! पुराना नेपोटिज्म है.' अगर मुझे मौका मिलेगा तो'.हालांकि कुछ लोग रायसा को सपोर्ट भी करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने उनके सपोर्ट में लिखा है- 'मैं तो नेपोटिज्म का फायदा 24x7 उठाऊंगा. एक ने कहा, 'ये तो कुछ न करने से बेहतर ही है.' बता दें, रायसा चंकी पांडे और भावना की छोटी बेटी हैं. रायसा की बहन अनन्या को भी बॉलीवुड में अपने कनेक्शन को लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. उनकी मां, भावना, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की करीबी दोस्त हैं और वो सुहाना खान की दोस्त हैं.
ये भी पढे़ं- सामंथा रुथ प्रभु के तलाक से टूट गए थे उनके पिता, जोसेफ ने यूं बयां किया था बेटी-दामाद के अलग होने का दर्द