कौन हैं जान्हवी कपूर को लग्जरी कार गिफ्ट करने वाली अनन्या बिरला और क्या है उनकी नेटवर्थ?

जाह्नवी कपूर को हाल ही में एक महंगी कार गिफ्ट में मिली. पहले लोग सोच रहे थे कि ये किसी खास से मिली है, लेकिन जब नाम सामने आया तो सब हैरान रह गए. जानिए कौन हैं अनन्या बिरला और उनकी नेट वर्थ कितनी है, पढ़िए पूरी खबर

जाह्नवी कपूर को हाल ही में एक महंगी कार गिफ्ट में मिली. पहले लोग सोच रहे थे कि ये किसी खास से मिली है, लेकिन जब नाम सामने आया तो सब हैरान रह गए. जानिए कौन हैं अनन्या बिरला और उनकी नेट वर्थ कितनी है, पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Janhvi Kapoor Images

जाह्नवी कपूर को तोहफे में मिली लग्जरी कार Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को हाल ही में एक बेहद महंगी और लग्जरी कार गिफ्ट में मिली है. सोशल मीडिया पर जब इसकी तस्वीरें वायरल हुईं तो फैन्स ये सोचने लगे कि ये गाड़ी उन्हें किसने गिफ्ट की. कई लोग अंदाजा लगाने लगे कि शायद ये उनकी किसी खास दोस्त या खास रिश्ते से जुड़ा हो सकता है. लेकिन जब इस गाड़ी को गिफ्ट देने वाले का नाम सामने आया तो सब चौंक गए.

Advertisment

कौन हैं अनन्या बिरला?

जाह्नवी को ये कार गिफ्ट की है अनन्या बिरला (Ananya Birla) ने. अनन्या मशहूर उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला की बेटी हैं और खुद भी एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन और म्यूजिक आर्टिस्ट हैं. वो Ananya Birla Foundation की संस्थापक हैं और कई स्टार्टअप्स की इन्वेस्टर भी हैं.

अनन्या बिरला की नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या बिरला की कुल संपत्ति लगभग ₹177 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं, उन्होंने खुद की कंपनी Svatantra Microfin शुरू की थी, जो देश की सबसे तेज़ी से बढ़ती कंपनी में से एक मानी जाती है. साथ ही वो म्यूजिक इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव हैं और उनके कई इंटरनेशनल गाने रिलीज हो चुके हैं.

कौन सी कार की गिफ्ट?

अनन्या बिरला ने जाह्नवी को जो कार गिफ्ट की है, वो एक हाई-एंड लग्जरी कार है. कार का ब्रांड और मॉडल तो स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी कीमत करोड़ों में है. जाह्नवी ने इसे बड़े ही प्यार से रिसीव किया और सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक भी शेयर की.

दोस्ती या बिजनेस कनेक्शन?

फिलहाल ये साफ नहीं है कि अनन्या और जाह्नवी के बीच केवल दोस्ती है या कोई बिजनेस असोसिएशन भी है. लेकिन इतना तय है कि दोनों एक-दूसरे की कंपनी को एन्जॉय करती हैं. इससे पहले भी दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है. जाह्नवी कपूर को मिली ये लग्जरी कार उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

वहीं अनन्या बिरला का नाम सामने आने के बाद लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. ये दिखाता है कि फिल्मी दुनिया और कॉरपोरेट जगत की नई जनरेशन के बीच अब दोस्ती और नेटवर्किंग के नए समीकरण बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें:एसीपी प्रद्युमन की मौत पर बौखलाए फैंस से डरे मेकर्स? शिवाजी साटम को लेकर अब लिया ये बड़ा फैसला

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें ananya birla gifted lamborghini janhvi Ananya Birla janhvi Kapoor
Advertisment