एसीपी प्रद्युमन की मौत पर बौखलाए फैंस से डरे मेकर्स? शिवाजी साटम को लेकर अब लिया ये बड़ा फैसला

ACP Pradyuman back in CID: बीते दिनों खबर आई थी कि 'सीआईडी 2' में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम का इस शो से सफर खत्म होने वाला है. इसी बीच अब हाल ही में इस शो से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे.

ACP Pradyuman back in CID: बीते दिनों खबर आई थी कि 'सीआईडी 2' में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम का इस शो से सफर खत्म होने वाला है. इसी बीच अब हाल ही में इस शो से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-12T180601.825

CID में नहीं मरे एसीपी प्रद्युमन

ACP Pradyuman back in CID: टीवी का पॉपुलर स्पाई शो सी.आई.डी (C.I.D) पिछले 20 सालों से ऑडियंस का दिल जीतने के बाद हाल ही में 6 साल बाद नए सीजन के साथ टीवी पर लौटा है. फैंस अभी इस सीजन को एंजाॅय कर ही रहे थे कि इसी बीच इस शो के लीड एक्टर शिवाजी साटम ने इस शो से विदाई ले ली. उनके द्वारा निभाए गए एसीपी प्रद्युमन के किरदार को मार दिया गया है. इस खबर ने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया. हालांकि, शो के फैंस को इससे ज्यादा हैरानी तो तब हुई जब उन्हें पता चला कि अब इस शो में पार्थ समथान एसीपी प्रद्युमन के किरदार में नजर आएंगे.  

Advertisment

CID में नहीं मरे एसीपी प्रद्युमन

इसी बीच अब हाल ही में CID के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसे सुनकरस वो खुशी से झूम उठेंगे. खबर है कि शो में एसीपी प्रद्युमन मरे नहीं हैं, बल्कि उन्हें जल्द ही शो में वापस लाया जाएगा. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर शिवाजी साटम CID में वापसी करने वाले हैं, क्योंकि शो में उनका एसीपी प्रद्युमन का किरदार जिंदा है. 

फैंस की आलोचना के बाद मेकर्स ने बदला प्लान

रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स एसीपी प्रद्युमन की एंट्री की प्लानिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मेकर्स ने ये फैसला शो के फैंस के गुस्से के कारण लिया है. बता दें कि शिवाजी साटम को शो में पार्थ समथान रिप्लेस करने वाले थे. ऐसे में इसको लेकर फैंस ने शो के मेकर्स की जमकर आलोचना की थी. इतनी ही नहीं कुछ फैंस ने तो ये तक कह दिया था कि 'CID अब मुंह के बल गिरेगा, कोई नहीं देखेगा ये शो.' फैंस के इसी आलोचना के बाद मेकर्स शो में शिवाजी साटम को शो में वापस ला रहे हैं. बता दें कि एसीपी प्रद्युमन का किरदार न सिर्फ CID, बल्कि दर्शकों की भी जान बन चुका है. दो दशक से भी लंबे वक्त से यह किरदार और शिवाजी साटम CID से जुड़े हुए हैं. उनके डायलॉग 'दया दरवाजा तोड़ दो' और 'कुछ तो गड़बड़ है दया' हमेशा लोगों की जुबां पर रहते हैं.

ये भी पढ़ें- 'शत्रुघ्न सिन्हा झूठी आवाज निकालते हैं', इस एक्टर ने शॉटगन की सच से उठाया पर्दा, जिससे इंडस्ट्री में मिली सफलता

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Shivaji Satam parth samthaan CID CID ACP Pradyuman ACP Pradyuman Death new acp Parth Samthaan acp pradyuman
      
Advertisment