New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/NNgoQw6BSgql1sDXm4un.jpg)
Image source: Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image source: Social Media
Anant Radhika Hastakshar Ceremony: साल 2024 में 4 मार्च को ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की यादगार हस्ताक्षर सेरेमनी का आयोजन जामनगर में हुआ था, जिसकी चकाचौंध देश के साथ-साथ दुनिया में भी महसूस की गई थी. अपने मॉडर्न और ट्रेडिशनल थीम पर अंबानी परिवार ने एक ऐसे इवेंट का आयोजन किया जिसे लोग उत्सुकता से देखना और उसका हिस्सा बनना चाहते है, लेकिन ऐसा क्या था इस सेरेमनी में जिसने सभी को शॉक कर दिया, चलिए जानते हैं.
इस सेरेमनी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट ये था कि हर एक सेगमेंट को एक अलग तरह से रिप्रेजेंट किया जाए क्योंकि इस समारोह में ना सिर्फ बॉलीवुड के सितारों ने शिरकत की थी बल्कि टेक्नोलॉजी जगत के कई सूरमाओं को भी अंबानी परिवार ने अपने यादगार पलों का हिस्सा बनाया था जिनमें बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, इवांका ट्रम्प जैसे दिग्गज अपने परिवारों के साथ शामिल हुए थे.
इस कार्यक्रम की सजावट में एक भव्य मंदिर के रूप का इस्तेमाल किया गया था जिसकी पहली झलक गणेश जी की आरती के दौरान सभी ने महसूस की थी जिसने ना सिर्फ सभी को आश्चर्यचकित करके रख दिया बल्कि भारत की प्राचीन संस्कृति के एक नए चेहरे से रूबरू करवाया था.
इसके साथ ही इवेंट में कल्चरल सिग्नीफिकेन्स को भी अहम महत्व दिया गया था जिसके कारण गेस्ट से लेकर सभी की पोशाक में ट्रेडिशनल रिफरेन्स सामने आया था जिसका सबूत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प ने अपने खूबसूरत अटायर और मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने अपनी पत्नी प्रिस्किल्ला चैन के साथ सिद्ध कर दिया था.
जामनगर के इस आधुनिक इवेंट की शोभा बढ़ाने के लिए कई पॉप स्टार्स को भी शामिल किया गया था जिनमें रिहाना, केटी पेरी, और एंड्रिया बोसेली जैसे नाम वहां मौजूद थे जिन्होंने अपनी दमदार पर्फॉर्मन्सेस से सभी का दिल जीत लिया था. इसके साथ ही सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी इस सेरेमनी में अपना एक खास फ्यूजन मिक्स पेश किया था जिसे इंटरनेट पर काफी ज्यादा प्रेज किया गया था.
अनंत और राधिका की सेरेमनी का ये इवेंट लगभग 3 दिन के लिए ऑर्गनाइज किया गया था जिसमें हस्ताक्षर कार्यक्रम के साथ-साथ मेला आयोजन, वाइल्डसाइड और एक शानदार कॉकटेल पार्टी का अरेन्जमेन्ट भी किया गया था. इसके साथ ही सेरेमनी में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, अलिअ भट्ट, रणबीर कपूर, बादशाह और शाहिद कपूर के साथ कई बड़े सेलिब्रिटीज भी गुजरात के इस वन्स इन अ लाइफटाइम मोमेंट में शामिल थे.
ये भी पढ़ें: