बाॅलीवुड की मशहूर सिंगर के साथ सेट पर हुआ हादसा, दर्द में कराहते हुए वीडियो वायरल

Tulsi Kumar Injured: मशहूर सिंगर तुलसी कुमार की शूटिंग सेट पर हाल ही में एक भयानक हादसा हुआ है, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना में तुलसी को चोट भी लगी है, जिसकी वजह से वह कराहती दिख रही हैं.

Tulsi Kumar Injured: मशहूर सिंगर तुलसी कुमार की शूटिंग सेट पर हाल ही में एक भयानक हादसा हुआ है, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना में तुलसी को चोट भी लगी है, जिसकी वजह से वह कराहती दिख रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (43)trbgtr

मशहूर सिंगर को लगी चोट

Tulsi Kumar Injured: तुलसी कुमार बाॅलीवुड की जानी-मानी सिंगर हैं. अपने गानों की वजह से वह अक्सर खबरों में छाई रहती हैं. इसी बीच हाल ही में तुलसी कुमार के साथ शूटिंग पर बड़ा हादसा हो गया, जिसमें उन्हें चोट आई है. इस दौरान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, तुलसी कुमार अपने नए म्यूजिक वीडियो के लिए सेट पर कैमरे के सामने एक्ट कर रही थीं और तभी कैमरे में घटना का लाइव वीडियो कैद हो गया.

Advertisment

तुलसी को लगी चोट

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि तुलसी कैमरे के सामने शूट कर रही थीं और तभी अचानक से उनके पीछे का शेड गिर गया.  हालांकि वो समय रहते उसके नीचे से हट गईं लेकिन फिर भी उन्हें चोट लगी है। वीडियो में तुलसी को देखकर लग रहा है कि उनकी कमर में खूब चोट लगी है. ऐसे में वह दर्द से कराहती नजर आ रही हैं. हालांकि अभी ये नहीं पता चला है कि उन्हें कितनी चोट लगी है. अब तुलसी के इस वीडियो ने उनके फैंस को परेशानी में डाल दिया है. फैंस लगतार इस वीडियो पर काॅमेंट कर उनका हाल जानने की कोशिश कर रहे हैं. 

यूजर्स के काॅमेंट्स

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि 'ये कैसा सेट है?' दूसरे यूजर ने कहा कि 'तुलसी बाल-बाल बची है.' वहीं एक  यूजर ने लिखा कि टतुलसी बस ठीक हों', एक ने लिखा - 'ओह बच गई..थोड़ा पीछे होती तो बुरा हो जाता.' , एक ने लिखा- 'पीठ जख्मी हो गई होगी,आशा है आप स्वस्थ होंगी.'

 तुलसी के बारे में 

बता दें कि तुलसी कुमार, गुलशन कुमार और सुदेश कुमारी की बेटी हैं. अपने पिता की तरह ही तुलसी भी सिंगर हैं. उन्होंने 2009 में एल्बम 'लव हो जाए' से डेब्यू किया. अब तक उन्होंने 'तुम जो आए जिंदगी में', 'ओ साकी साकी', 'हमको दीवाना कर गए', 'पी लूं', 'मेरे रश्के कमर',  'हम मर जाएंगे' जैसे कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है. फैस उनके गाए गानों को काफी पसंद करते हैं. 

ये भी पढ़ें-अनन्या पांडे की बहन को उसके पापा ने ही कर दिया ट्रोल, तुम ब्रा के ऊपर टॉप पहनना भूल गईं?

latest-news bhushan kumar Entertainment News in Hindi Viral Video tulsi kumar new songs Tulsi Kumar song Entertainment Latest News Tulsi Kumar
Advertisment