Advertisment

रवि शास्त्री को अमृता सिंह ने कर दिया शर्मिंदा! सैफ की एक्स वाइफ की इस हरकत से क्रिकेटर हो गए थे परेशान

Ravi Shastri met Amrita Singh: अमृता सिंह और रवि शास्त्री एक समय पर एक-दूसरे के प्यार में दीवाने थे. सैफ से पहले अमृता सिंह की रवि संग अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन किसी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया था. वहीं अब सालों बाद दोनों की पहली मुलाकात का किस्सा सामने आया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-12-21T194230.350

रवि के प्यार में दीवानी थीं अमृता सिंह

Advertisment

Ravi Shastri met Amrita Singh: क्रिकेट और बॉलीवुड का सबसे पहला रिश्ता 1968 में जुड़ा था. जब उस जमाने की टॉप एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की शादी टीम इंडिया के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से शादी हुई थी. इसके बाद तो ये सिलसिला यूं ही आगे बढ़ा और हमें क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की शादी की खबरें सुनने को मिलती रही. हालांकि क्रिकेट और बॉलीवुड की कुछ जोड़ी ऐसी भी रही जिनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई.लेकिन उनके चर्चे आज भी अक्सर होते रहते हैं. ऐसे ही एक लव-स्टोरी थी बाॅलीवुड की एक्ट्रेस अमृता सिंह और क्रिक्रेटर रवि शास्त्री  की. 

रवि के प्यार में दीवानी थीं अमृता सिंह

सैफ अली खान से शादी करने से पहले अमृता सिंह क्रिकेटर रवि शास्त्री के प्यार में दीवानी थी. लंबे समय तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया था. खबरें तो ये भी थी कि दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं. लेकिन फिर दोनों के रिश्ते के बीच एक शर्त आ गई जिसने दोनों को हमेशा-हमेशा के लिए अलग कर दिया. 

इस शर्त ने किया दोनों को अलग

दरअसल, रवि शास्त्री ने अमृता सिंह के आगे शर्त रखी थी कि वो शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेंगी. लेकिन अमृता उस वक्त अपने करियर कि बुलंदियों पर थीं. ऐसे में वह अपने बने बनाए करियर को छोड़ना नहीं चाहती थीं. इस वजह से उन्होंने अपने करियार को प्रॉयौरिटी देते रवि के इस शर्त को मानने से इंकार कर दिया, जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. भले ही रवि शास्त्री और अमृता सिंह की लव स्टोरी सालों पहले खत्म हो गई थी, लेकिन इनके प्यार के किस्से गाहे-बगाहे सुनने को मिल ही जाते है.इसी बीच अब हाल ही में दोनों की पहली मुलाकात का किस्सा सामने आया है.

अमृता सिंह से मिलकर रवि हुए थे शर्मिंदा

दरअसल, हाल ही में रवि शास्त्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अमृता सिंह संग अपनी पहली मुलाकात का किस्सा बताते नजर आए. इस वीडियो में रवि बताते हैं कि जब वह अमृता से पहली बार मिले तो वह 10 मिनट तक उनके सामने कुछ बोल नहीं पाए. रवि के मुताबित वह लड़कियों से काफी शर्माता थे,लेकिन उन्होंने बताया कि वो इतने भी शर्मिले नहीं थे कि उन्हें 10 मिनट में एक बार भी बोलने का चांस न मिले. रवि ने बताया कि 10 मिनट तक लगातार अमृता बोलती रहीं और उन्हें एक शब्द तक नहीं बोलने दिया. इस वजह से रवि को काफी शर्मिंदगी भी महसूस हुई थी.रवि का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ.

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी ने ब्रालेट पहन की पूजा, वीडियो देख भड़के लोग, बोले- ' हमारे संस्कृति सभ्यता को...'

Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज़ Bollywood News latest-news bollywood-actress ravi shastri Saif Ali Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Cricketer Amrita Singh Coach Ravi Shastri
Advertisment
Advertisment
Advertisment