/newsnation/media/media_files/2024/12/13/1ZvaMGEAYKUh9Ab6sx7G.jpg)
Amrapali Dubey Video Viral
Amrapali Dubey Video Viral: भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में एक आम्रपाली दुबे की एक्टिंग के साथ-साथ फैंस उनकी अदाओं और खूबसूरती के भी दीवाने हैं. एक्ट्रेस की फिल्में और गानों की तो चर्चा आए दिन होती रहती हैं. एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा में कई हिट फिल्मों में काम किया है और आज भी वो लगातार एक्टिव हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस के पिया रात के अंधेरे में उनके साथ ऐसी-वैसी हरकतें करते नजर आ रहे हैं. चलिए देखते हैं, क्या है वीडियो में-
आम्रपाली के पिया का बहका मन
दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना 'रात दिया बुता के पिया क्या किया' का वीडियो हैं, जिसमें एक्ट्रेस के साथ पवन सिंह (Pawan Singh) नजर आए थे. ये गाना 2017 में रिलीज किया गया था, लेकिन लोगों को ये इतना पसंद हैं कि वो आज भी इसे सुनते हैं. गाना में दिखाया गया है कि आम्रपाली और पवन पति पत्नी और रात में दिया बुझते ही दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. आम्रपाली दुबे लाल रंग की साड़ी में बेहद सुंदर लग रही है. दोनों की केमेस्ट्री को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है.
एक्टर ने किया ट्रोलिंग का सामना
रात दिया बुता के पिया क्या किया' गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने अपनी आवाज दी है. इस गाने के लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं. वहीं, इसे छोटे बाबा ने डायरेक्ट किया है. बता दें, लोगों ने इस गाने को बेहद पसंद किया और ये काफी मशहूर भी हुआ था. लेकिन इस गाने के लिए पवन सिंह को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. लोगों का कहना था इस तरह के गानों से समाज पर गलत असर पड़ता है.
ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे के साथ चिपक-चिपककर ऐसे नाचे ये भोजपुरी स्टार, कर दिया एक्ट्रेस के 'जाड़ का जुगाड़'