/newsnation/media/media_files/2025/09/13/amrapali-dubey-on-dispute-with-akshara-singh-2025-09-13-18-20-49.jpg)
Amrapali Dubey On Dispute with Akshara Singh
Amrapali Dubey On Relation with Akshara Singh: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ना सिर्फ अपनी बेहतरीन फिल्मों और अभिनय के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी हमेशा चर्चा में रहती है. आम्रपाली अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चुप्पी साधे रहती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान पवन सिंह और अक्षरा सिंह के विवाद पर खुलकर बात की और बताया कि इस विवाद ने उनकी एक करीबी दोस्ती पर क्या असर डाला. तो चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
पवन और अक्षरा को लेकर आम्रपाली ने कही ये बात
आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे हाल ही में सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपने और अक्षरा सिंह के रिश्ते में आई दरार को लेकर कई अहम बातें साझा कीं. आम्रपाली ने बताया कि पवन सिंह और अक्षरा, दोनों उनके अच्छे दोस्त रहे हैं, लेकिन जब दोनों के बीच विवाद हुआ तो वो सिर्फ अक्षरा के पक्ष में खड़ी रहीं.
उन्होंने यहां तक कहा कि उस समय उन्होंने पवन सिंह को फोन कर उनकी शादी रोकने की भी कोशिश की थी, क्योंकि उन्हें केवल अक्षरा का दर्द और आंसू नजर आए. साथ ही आम्रपाली ने ये भी स्वीकार किया कि उस वक्त शायद उन्हें दोनों का पक्ष समझना चाहिए था, और आज उन्हें इस बात का गिल्ट है.
'अक्षरा से टूटी दोस्ती ने मुझे हर्ट किया'
वहीं जब आम्रपाली से पूछा गया कि क्या अक्षरा ने उनके सपोर्ट के बावजूद उन्हें धोखा दिया, तो उन्होंने इस बात से इंकार किया. हालांकि, उन्होंने ये माना कि जब अक्षरा ने सार्वजनिक तौर पर यह कहा कि 'कोई उनके साथ नहीं था,' तो ये बात उन्हें काफी आहत कर गई. आम्रपाली ने कहा, 'वो मुझे इसलिए हर्ट कर सकीं क्योंकि मैंने ही उन्हें वो अधिकार दिया था. मुझे लगता है कि हमारे बीच मिसकम्युनिकेशन हुआ, कुछ बातें हमने क्लियर नहीं कीं.'
अक्षरा से दोबारा मिलने के सवाल पर क्या बोलीं आम्रपाली?
इसके साथ ही जब आम्रपाली से पूछा गया कि क्या वो अक्षरा से मिलकर मनमुटाव दूर करना चाहेंगी, तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर अक्षरा ने सोशल मीडिया पर उन्हें अनफॉलो कर, सार्वजनिक तौर पर ये न दिखाया होता कि उन्हें आम्रपाली से कोई लेना-देना नहीं है, तो शायद वो कोशिश करतीं.
आम्रपाली ने कहा, 'जब आप सोशल मीडिया पर पब्लिकली किसी को डिसओन करते हैं, तो उसका मतलब होता है कि अब कोई कोशिश करने का फायदा नहीं है.' साथ ही उन्होंने ये भी जोड़ा कि उन्हें न तो किसी से वेलिडेशन चाहिए और न ही ब्लेम, लेकिन जो कुछ भी हुआ, उसने उन्हें गहराई से आहत किया है.
'मैं शायद इससे कभी उबर नहीं पाऊंगी'
आम्रपाली ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ उस बात से हुई जब अक्षरा सिंह ने हर जगह ये कहा कि वो अकेली थीं, और किसी ने उनका साथ नहीं दिया. इस पर आम्रपाली का दर्द छलक पड़ा, उन्होंने कहा- 'मेरे लिए सबसे हर्टफुल बात यही रही कि बार-बार ये कहना कि ‘मैं अकेली थी’, जबकि उस वक्त मैं उनके साथ थी. मैं शायद इससे कभी वापस नहीं आ पाऊंगी.'