/newsnation/media/media_files/2025/11/16/amitabh-bachchan-wrote-emotional-message-on-aaradhya-bachchan-birthday-also-writing-for-lost-friends-2025-11-16-16-16-02.jpg)
Aaradhya Bachchan Birthday
Aaradhya Bachchan Birthday: सिनेमा जगत के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन पिछले कुछ समय से लगातार अपने करीबी दोस्तों को खोने के गहरे दुख में हैं. एक के बाद एक कई दोस्तों के निधन ने उन्हें भीतर तक तोड़ दिया है. इसके बीच उनके पुराने मित्र धर्मेंद्र की तबीयत भी काफी बिगड़ गई थी, हालांकि अब उनकी सेहत में सुधार की खबर है. बिग बी हाल ही में उन्हें देखने उनके घर भी पहुंचे थे. ऐसे में इन सभी भावनात्मक उतार-चढ़ाव के बीच अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती आराध्या बच्चन का जन्मदिन नहीं भूला. जी हां, 16 नवंबर को आराध्या 14 साल की हो गईं, और इस खास मौके पर दादाजी अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर उसके लिए बेहद प्यारा और इमोशनल मैसेज लिखा.
अमिताभ बच्चन का आराध्या के लिए प्यार भरा मैसेज
अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा कि वह चाहते हैं कि आराध्या के भीतर का बच्चा हमेशा जीवित रहे और उसका जीवन खुशियों से भरा हो. उन्होंने लिखा, 'नन्ही आराध्या के जन्म की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं. हम सभी के अंदर का बच्चा समय के साथ बड़ा होता है और हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं. हम यही प्रार्थना करते हैं कि इस प्रियजन का दिन उज्ज्वल हो. ढेर सारी शुभकामनाएं.' बिग बी के इस पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/16/amitabh-bachchan-2025-11-16-16-16-42.jpg)
दोस्तों को खोने का दर्द
आराध्या के जन्मदिन की खुशी के बीच अमिताभ अपने खोए हुए दोस्तों को याद करते हुए भावुक भी हो उठे. उन्होंने लिखा, 'बीते हुए दिनों में खोने का दर्द बहुत ज्यादा रहा है. जो हुआ उसका गहरा दुख है, मगर जीवन आगे बढ़ता रहता है… जैसा कि हमेशा होता आया है. हम जीते हैं, अनुभव करते हैं, दृढ़ रहते हैं और जीवन की बाधाओं को पार करते रहते हैं. यही हमारा विश्वास है… और शो चलता रहता है.'
कई दिग्गजों का निधन
हाल ही में कामिनी कौशल का निधन हुआ, जो अमिताभ बच्चन की को-स्टार ही नहीं, बल्कि पारिवारिक मित्र भी थीं. उनके निधन पर अमिताभ ने भावुक ब्लॉग पोस्ट लिखते हुए बताया था कि उनके परिवारों के बीच कई वर्षों से गहरा रिश्ता रहा है. इससे पहले संजय खान की पत्नी और पूर्व अभिनेत्री जरीन खान का देहांत हुआ. इससे पहले असरानी, सतीश शाह और पीयूष पांडे जैसे कई करीबी कलाकार भी इस दुनिया को अलविदा कह गए. इन लगातार मिली दुखद खबरों से अमिताभ बच्चन बेहद व्यथित हैं, लेकिन परिवार और अपनी दिनचर्या के साथ वह आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'वाराणसी' फिल्म के इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने लगाए चार चांद, देसी गर्ल ने महेश बाबू की जमकर की तारीफ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us