Amitabh Bachchan Tweet On Virat Kohli: अब एक बार फिर से अमिताभ बच्चन अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए हैं. जी हां उन्होंने विराट कोहली के लिए ट्वीट शेयर किया है.
Amitabh Bachchan Tweet On Virat Kohli: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपने एक्स अकाउंट पर आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते ही रहते हैं. हालांकि, बीते कुछ दिनों से उन्होंने कुछ ऐसे ब्लैंक ट्वीट्स शेयर किए हैं, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया. दरअसल, भारत पाकिस्तान के मामले पर वो चुप रहे और उन्होंने सिर्फ और सिर्फ ब्लैंक ट्वीट्स ही शेयर किए. जिस वजह से यूज़र्स उन पर काफी ज्यादा भड़के हुए थे. लेकिन अब एक बार फिर से अमिताभ बच्चन अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ये ट्वीट
दरअसल, हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. आपको बता दें कि यह वीडियो एक महिला पत्रकार का है जो कि पाकिस्तान को बुरी तरीके से रोस्ट कर रही है. वीडियो में वह कहती है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक जो अच्छी चीज पाकिस्तान के लिए हुई है वो ये है कि विराट कोहली रिटायर हो गए हैं. वहीं बिग बी को यह वीडियो खूब मजेदार लगा जिस वजह से उन्होंने इसे शेयर किया और साथ में हंसने वाली इमोजी भी ऐड की.
वहीं सोशल मीडिया पर अब बिग बी का यह ट्वीट खूब चर्चा में बना हुआ है. फैंस उनके इस ट्वीट पर तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं. लेकिन एक चीज जो सबने गौर की जो था Twitter नंबर. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन अपने हर ट्वीट के साथ उसका नंबर भी शेयर करते हैं. फिर चाहे वो कोई वीडियो हो या कोई कविता हो या कोई जोक हो या उनके विचार हो एक्टर नंबर डालना कभी नहीं भूलते. लेकिन इस बार वो ट्वीट नंबर डालना भूल गए या उनका T5 379 ट्वीट था. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की एक गलती को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है और कई ऐसे यूज़र्स हैं जो उनके मजे भी ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Hera-Pheri 3 में नहीं नजर आएंगे बाबू भैया! जानिए परेश रावल ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?