/newsnation/media/media_files/2025/11/12/amitabh-bachchan-spot-near-dharmendra-house-after-he-get-discharge-from-hospital-2025-11-12-18-35-28.jpg)
Amitabh Bachchan / Dharmendra House Photograph: (Instagram)
Amitabh Bachchan Spot Near Dharmendra House: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को कुछ दिन पहले सांस लेने में दिक्कत होने के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अब धर्मेंद्र की तबीयत पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है, लेकिन फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों में अभी भी एक्टर को लेकर चिंता बनी हुई है. वहीं, धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने की खबर पर लगातार कई सेलेब्स और उनके करीबी उन्हें देखने जुहू स्थित बंगले पर पहुंचे रहे हैं. इसी बीच एक्टर अमिताभ बच्चन भी धर्मेंद्र से के घर पास स्पॉट किए गए. आइए में चलिए जानते हैं, क्या हैं पूरा मामला.
अमिताभ इलेक्ट्रिक कार चलाते हुए देखे गए
बता दें, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें 12 नवंबर की शाम को अमिताभ बच्चन को जुहू में अपनी इलेक्ट्रिक कार चलाते हुए देखा गया. जी हां, बिग बी अपने पुराने दोस्त और को-स्टार धर्मेंद्र के घर के पास स्पॉट किए गए हैं. जिसके बाद आसपास लोगों की भीड़ लग गई. वहीं, वीडियो में अमिताभ ग्रीन जैकेट और कैप में बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे थे.
धर्मेंद्र और अमिताभ की सुपरहिट जोड़ी
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की दोस्ती किसी परिचय की मोहताज नहीं है. अमिताभ और धर्मेंद्र ने साथ में आइकॉनिक फिल्म 'शोले' की थी, जिसमें उनकी जय-वीरू की जोड़ी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. इसके अलावा दोनों ने गुड्डी और चुपके-चुपके जैसी फिल्मों में भी काम किया था. आखिरी बार ये जोड़ी साल 1980 में आई फिल्म 'राम बलराम' में नजर आई थी. अब जब धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार हो रहा है, फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ये दिग्गज जोड़ी जल्द ही एक बार फिर किसी मौके पर साथ दिखाई दे.
ये भी पढ़ें: पत्नी को है गंभीर बीमारी, घर पर ख्याल रख रहे थे एक्टर, अब ‘Khatron Ke Khiladi 15’ में स्टंट करते आएंगे नजर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us