'भूख लगती थी तो समझ नहीं आता क्या करें', अमिताभ बच्चन ने कॉलेज के दिनों को किया याद, सुनाया भावुक कर देने वाला किस्सा

Amitabh Bachchan on College Days: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने कॉलेज के दिनों को याद कर एक किस्सा शेयर किया. चलिए इसके बारे में आपको भी बताते हैं.

Amitabh Bachchan on College Days: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने कॉलेज के दिनों को याद कर एक किस्सा शेयर किया. चलिए इसके बारे में आपको भी बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Amitabh Bachchan remembered college days he share emotional story said When I was hungry I did not

Amitabh Bachchan on College Days

Amitabh Bachchan on College Days: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ इन दिनों पूरे जोश के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. जी हां, 82 साल के अमिताभ बच्चन अपनी दमदार आवाज, कॉमेडी अंदाज और एनर्जेटिक मेजबानी से शो को खास बना रहे हैं. वहीं मंगलवार 19 अगस्त के एपिसोड में मुंबई की कंटेस्टेंट श्रुति जैन हॉट सीट पर नजर आईं. हालांकि, श्रुति बड़ी रकम नहीं जीत सकीं लेकिन उनके विचारों और सोच ने अमिताभ बच्चन का दिल जरूर जीत लिया. वहीं शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने कॉलेज के दिनों को याद कर एक किस्सा शेयर किया. 

Advertisment

श्रुति की सोच से प्रभावित हुए बिग बी

आपको बता दें कि एपिसोड की शुरुआत में अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में श्रुति से कहा कि उन्होंने उन्हें शादी का निमंत्रण नहीं दिया, इसलिए वो शादी में नहीं आएंगे. इस पर श्रुति ने जवाब दिया कि वो कोर्ट मैरिज करने जा रही हैं, क्योंकि वो ग्रैंड वेडिंग पर पैसा खर्च नहीं करना चाहतीं. श्रुति की सोच सुनकर बिग बी काफी प्रभावित हुए और उन्हें 'सुलझी हुई' सोच वाली लड़की बताया.

जब बिग बी को मिलती थी सिर्फ 2 रुपये पॉकेट मनी

वहीं बातों-बातों में अमिताभ बच्चन ने अपने कॉलेज के दिनों की यादें ताजा कीं. उन्होंने कहा, 'हम जब कॉलेज में थे तो पैसे की बहुत तंगी थी. पॉकेट मनी के तौर पर सिर्फ 2 रुपये मिलते थे. जब शाम को भूख लगती थी तो समझ नहीं आता था क्या करें. इसके बाद बिग बी ने गेटक्रैश करने का मजेदार किस्सा भी साझा किया. उन्होंने हंसते हुए बताया, 'हम लोग आस-पास देखते थे कि कहीं शादी-विवाह हो रहा है या नहीं. फिर वहां ऐसे घुस जाते जैसे बाराती हों. दरबान पूछता था तो कहते, ‘पीछे आ रहे हैं’, और अंदर चले जाते थे. फिर जी भरकर खाना खाते और खुश होकर निकल जाते थे.'

अमिताभ ने मजाक करते हुए आगे कहा, 'इसलिए अगर आप जैसी लड़कियां कोर्ट मैरिज करेंगी, तो हम जैसे लोगों का क्या होगा?' उनकी ये बात सुनकर कंटेस्टेंट श्रुति और स्टूडियो में मौजूद सभी दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगे. बिग बी की सादगी और पुराने दिनों की बातें हमेशा की तरह दर्शकों को अपनी ओर खींच लेती हैं.

ये भी पढ़ें: 'प्लास्टिक सर्जरी की दुकान', Shruti Haasan ने ऐसा कहने वालों को दिया मुंह तोड़ जवाब

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi amitabh bachachn kbc koun banega carorpati Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan on College Days
Advertisment