Amitabh Bachchan की आवाज से परेशान होकर एक्टर पर भड़की लड़की, तो बिग बी ने दिया ऐसा जवाब

Amitabh Bachchan: हाल ही में बिग बी ने यूजर्स को उनके कमेंट के लिए करारा जवाब दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो अमिताभ बच्चन ने ऐसा पोस्ट किया, तो चलिए जानते हैं.

Amitabh Bachchan: हाल ही में बिग बी ने यूजर्स को उनके कमेंट के लिए करारा जवाब दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो अमिताभ बच्चन ने ऐसा पोस्ट किया, तो चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
amitabh (6)

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक्स पर हर रोज पोस्ट करते हैं. कई बार उन्हें उनके पोस्ट को लेकर ट्रोल भी किया जाता है. लेकिन बिग बी कभी भी लोगों को जवाब नहीं देते और चुप रहते हैं. हालांकि इस बार कुछ और ही हुआ है. बिग बी ने यूजर्स को उनके कमेंट के लिए करारा जवाब दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो अमिताभ बच्चन ने ऐसा पोस्ट किया, तो चलिए जानते हैं, इसके बारे में..

बिग बी ने दिया करारा जवाब

Advertisment

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'T 5419 – जी हां हिजूर, मैं भी एक प्रशंसक हूं, तो… अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट को आगे सही करते हुए लिखा कि हुजूर, not हिजूर, sorry typo.' एक्टर के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'तो फोन पर बोलना बंद करो भाई.' इस यूजर को करारा जवाब देते हुए बिग बी ने लिखा- 'सरकार को बोलो भई, उन्होंने हमसे कहा सो किया.' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- 'सॉलिड गांजा फूंकते हो सर', जवाब में अमिताभ ने कहा, 'गांजा फूंके हुए ही ऐसे लिख सकते हैं, जैसा आपने लिखा है.'

amitabh bachchan (1)

बिग बी से ऐसे सवाल करते हैं यूजर्स

बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है कि जब किसी यूजर ने अमिताभ बच्चन के लिए इस तरह की बात लिखी है और बिग बी ने जवाब दिया हो. पहले भी यूजर्स बिग बी से इस तरह के सवाल कर चुके हैं. एक बार एक यूजर ने बिग बी की उम्र को लेकर सवाल किया था, तब भी बिग बी ने करारा जवाब दिया था.  वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिता बच्चन को आखिरी बार रजनीकांत के साथ वेट्टैयन द हंटर में देखा गया था. वहीं, अब बिग बी रणबीर कपूर के साथ रामायण में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- दुबई शिफ्ट होने के बाद 1200 करोड़ के मालिक बन गए विवेक ऑवरॉय, इन बिजनेस से छापते हैं मोटा पैसा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news latest news in Hindi amitabh bachchan news amitabh bachchan voice
Advertisment