प्रयागराज में कैसे बीता अमिताभ बच्चन का बचपन, देखें अनदेखी तस्वीरें

Amitabh Bachchan Prayagraj Photos: अमिताभ बच्चन का प्रयागराज से गहरा नाता है. उनका बचपन यहां कि गलियों में बिता है. चलिए देखते हैं अनदेखी तस्वीरें.

author-image
Sezal Thakur
New Update
amitabh bachchan (1)

Amitabh bachchan

Amitabh Bachchan Prayagraj Photos: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेले की शुरुआत होने जा रही है.देश-विदेश से लाखों करोड़ों श्रद्धालु कुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं. बॉलीवुड जगत से भी कई हस्तियां यहां नजर आती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ बच्चन का प्रयागराज से गहरा नाता है. बिग बी का बचपन यहां कि गलियों में बिता है. उन्होंने यही से स्कूल किया है. चलिए देखते हैं प्रयागराज में अमिताभ बच्चन का बचपन कैसे बीता.

Advertisment

अमिताभ बच्चन का जन्म  11 अक्टूबर को कटघर क्षेत्र में हुआ था. तस्वीर में दिख रहा ये घर वहीं है जहां बिग बी का बचपन बिता. इस घर में वो अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ किराए पर रहते थे. 

amitji 5

बिग बी  ने 7वीं क्लास तक बीएचएस स्कूल में पढ़ाई की थी. यहां वो ब्लू हाउस में थे, प्लेज में एक्टिव रहते थे. 

amitji

 इलाहाबाद में अमिताभ बच्चन के नाम से एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाया गया है.

amitji 1

अमिताभ बच्चन इलाहाबाद के बॉयज हाई स्कूल में स्काउट ट्रूप का हिस्सा भी थे, उन्होंने अपनी स्कूल पत्रिका से एक तस्वीर शेयर की थी.

amitabh र

ये वहीं शॉप है जहां बिग बी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ ऑस्टिन कार से खरीदारी करने आते थे. 

pen shop

ये वहीं शॉप है जहां बिग बी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ ऑस्टिन कार से खरीदारी करने आते थे. 

amitji 4

अमिताभ बच्चन की ये बचपन की तस्वीरें हैं, जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कुंभ नगरी में है अमिताभ बच्चन का पुश्तैनी बंगला, दिलचस्प है इसके नाम के पीछे की कहानी

Mahakumbh 2025 amitabh bachchan prayagraj house latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Prayagraj Amitabh Bachchan Bollywood News in Hindi
      
Advertisment