/newsnation/media/media_files/2025/01/11/2SVbMwZ4ThxDOLafuQ0U.jpg)
Amitabh bachchan
Amitabh Bachchan Prayagraj Photos: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेले की शुरुआत होने जा रही है.देश-विदेश से लाखों करोड़ों श्रद्धालु कुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं. बॉलीवुड जगत से भी कई हस्तियां यहां नजर आती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ बच्चन का प्रयागराज से गहरा नाता है. बिग बी का बचपन यहां कि गलियों में बिता है. उन्होंने यही से स्कूल किया है. चलिए देखते हैं प्रयागराज में अमिताभ बच्चन का बचपन कैसे बीता.
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर को कटघर क्षेत्र में हुआ था. तस्वीर में दिख रहा ये घर वहीं है जहां बिग बी का बचपन बिता. इस घर में वो अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ किराए पर रहते थे.
बिग बी ने 7वीं क्लास तक बीएचएस स्कूल में पढ़ाई की थी. यहां वो ब्लू हाउस में थे, प्लेज में एक्टिव रहते थे.
इलाहाबाद में अमिताभ बच्चन के नाम से एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाया गया है.
अमिताभ बच्चन इलाहाबाद के बॉयज हाई स्कूल में स्काउट ट्रूप का हिस्सा भी थे, उन्होंने अपनी स्कूल पत्रिका से एक तस्वीर शेयर की थी.
ये वहीं शॉप है जहां बिग बी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ ऑस्टिन कार से खरीदारी करने आते थे.
ये वहीं शॉप है जहां बिग बी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ ऑस्टिन कार से खरीदारी करने आते थे.
अमिताभ बच्चन की ये बचपन की तस्वीरें हैं, जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कुंभ नगरी में है अमिताभ बच्चन का पुश्तैनी बंगला, दिलचस्प है इसके नाम के पीछे की कहानी