अमिताभ बच्चन ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में खोया अपना ये करीबी, दुख जताते हुए कही ये बात

Amitabh Bachchan Lost His Close One In Ahmedabad Plane Crash: ऐसी खबर सामने आई है कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अपना एक करीबी खोया है.

Amitabh Bachchan Lost His Close One In Ahmedabad Plane Crash: ऐसी खबर सामने आई है कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अपना एक करीबी खोया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Amitabh Bachchan lost his close one in Ahmedabad plane crash actor express his pain

Amitabh Bachchan Lost His Close One In Ahmedabad Plane Crash

Ahmedabad Plane Crash: सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. इस दर्दनाक हादसे में 230 यात्रियों और 12 क्रू मेंबर्स, कुल 241 लोगों की जान चली गई. सिर्फ एक यात्री की जान बच सकी है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. इसी बीच अब अमिताभ बच्चन ने कहा कि वो बहुत दुखी हैं और उन्होंने प्रार्थना की है कि ये दुख हमें एकजुट करे, ताकि हम उन लोगों को सम्मान दे सकें जिन्होंने अपनी जान गंवाई. साथ ही उन्होंने हादसे की जांच पारदर्शिता से किए जाने की मांग भी उठाई है. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि इस हादसे में उन्होने किसी करीबी को भी खोया है. 

Advertisment

अमिताभ बच्चन का इमोशनल मैसेज 

आपको बता दें कि 13 जून को अमिताभ बच्चन ने अपने X अकाउंट पर इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए हिंदी में लिखा, 'हे भगवान! अहमदाबाद में विमान हादसा सिर्फ खबर नहीं, ये दुख का पहाड़ है, जिसने कई घर उजाड़ दिए. वो विमान सिर्फ मशीन नहीं, अपनों की उम्मीदों का जहाज था.' वहीं उन्होंने इस हादसे को देश की सबसे भयावह त्रासदियों में से एक बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की.

करीबी का हुआ निधन

इसके अलावा, आज 14 जून को अपने ब्लॉग में अमिताभ ने एक और गम शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनके परिवार की एक करीबी मित्र ने अपने युवा बेटे को खो दिया. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'इस दुख और पीड़ा की कल्पना करना मुश्किल है. हम सिर्फ प्रार्थना कर सकते हैं और उनके परिवार को इस नुकसान को सहने की ताकत दे सकते हैं.'

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग 

साथ ही विमान हादसे पर संवेदना जताने के बाद अमिताभ को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ट्रोल किया गया. कुछ ने उनकी उम्र (82 साल) को लेकर तंज कसा, तो कुछ ने उनके भावनात्मक संदेश को 'दिखावा' करार दिया. इसके जवाब में अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'पारदर्शी जांच से इस दुख को सम्मान मिलेगा. इस दुख को एकजुटता में बदलने की जरूरत है.' उन्होंने साफ़ तौर पर मांग की कि हादसे की पूरी तरह पारदर्शी जांच होनी चाहिए, ताकि इसके पीछे के कारणों का पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें: MC Stan के फैन ने बेकाबू होकर की ऐसी हरकत, सिक्योरिटी टीम ने कर डाली पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ahmedabad Plane Crash Ahmedabad Plane Crash News Amitabh Bachchan Lost His Close One In Ahmedabad Plane Crash
      
Advertisment