Kaun Banega Crorepati Host: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कई सालों से 'कौन बनेगा करोड़पति' शो को होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में इसी बीच ये खबरें आ रही हैं कि वो इस शो को पर्सनल कारणों की वजह से छोड़ रहे हैं. इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि बॉलीवुड के एक बड़े सुपरस्टार शो में उनकी जगह लेंगे. चलिए हम आपको बिना देरी किए सब कुछ डिटेल में बताते हैं कि आखिर ये मांजरा क्या है.
अमिताभ बच्चन की जगह लेंगे ये सुपरस्टार
दरअसल, अब खबरें हैं कि अमिताभ बच्चन को शो में रिप्लेस किया जा सकता है. वहीं उन्हें कोई और नहीं, बल्कि सलमान खान रिप्लेस कर सकते हैं. बॉलीवुड के एक सोर्स के हवाले से लिखा गया है कि, 'सलमान खान छोटे पर्दे के किंग हैं और अमितभ बच्चन को रिप्लेस करने के लिए बेस्ट फेस हैं.
उनका छोटे पर्दे की ऑडियंस के साथ अच्छा कनेक्ट हैं. पहले शाहरुख खान ने केबीसी होस्ट किया था. अब अगर सब ठीक रहा तो सलमान खान शो को होस्ट करेंगे. अमिताभ बच्चन अब केबीसी होस्ट नहीं करेंगे पर्सनल कारणों से और सलमान संग इसके लिए बातें फुल स्विंग में चल रही हैं.'
खबर सुन परेशान हुए बिग बी के फैंस
अब जैसे ही ये खबर सामने आई तो अमिताभ बच्चन के फैंस काफी निराश हो गए हैं. उनका कहना है कि वो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन के अलावा किसी को नहीं देख सकते हैं. वहीं अआप्को बता दें कि अमिताभ बच्चन ने केबीसी का पहला सीजन तीन जुलाई साल 2000 में होस्ट किया था. तब से लेकर अब तक अमिताभ बच्चन इस शो होस्ट कर रहे हैं. बीच में सिर्फ एक सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था.
ये भी पढ़ें: Cannes में 'होमबाउंड' फिल्म को मिला 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, इमोशनल हुए ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर