Amitabh Bachchan ने PM Modi को किया नजरअंदाज, लोगों ने किया बुरी तरह ट्रोल

Amitabh Bachchan Viral Post: अब लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अमिताभ बच्चन ने इस पर रिएक्ट कर किया है. लेकिन उन्हें लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यहां जानिए इसकी वजह.

Amitabh Bachchan Viral Post: अब लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अमिताभ बच्चन ने इस पर रिएक्ट कर किया है. लेकिन उन्हें लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यहां जानिए इसकी वजह.

author-image
Uma Sharma
New Update

Amitabh Bachchan Viral Post: भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को लेकर पूरा देश इस वक्त एकजुट हो गया है. हर कोई हमारे देश के आर्म्ड सेना की जमकर तारीफ कर रहा है. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी बढ़-चढ़कर इस पर बोल रहे हैं, लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की चुप्पी कई लोगों को खली. ना तो उन्होंने पहलगाम हमले पर एक भी शब्द कहा और ना ही भारत-पाकिस्तान युद्ध पर कोई भी पोस्ट शेयर किया. लेकिन अब लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अमिताभ बच्चन ने इस पर रिएक्ट कर किया है.

Advertisment

ट्रोल कर रहे लोग

अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि 'छुट्टियां मनाते हुए उस राक्षस ने निर्दोष पति-पत्नी को बाहर खींचकर पति को नग्न करके उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद उसे जब गोली मारने लगा, तो उसकी पत्नी ने घुटने पर गिरकर रो-रो कर अनुरोध करने के बाद भी कि उसके पति को ना मारो उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बड़ी बेहरमी से गोली मार दी. जब पत्नी ने कहा कि मुझे भी मार दो तो राक्षस ने कहा नहीं तू जाकर डैश डैश डैश को बता.

हालांकि, बिग बी ने इस पोस्ट पर एक चीज जो गौर करने वाली बात है वो यह है कि उन्होंने कहीं भी पीएम मोदी का जिक्र नहीं किया उनके नाम के आगे सिर्फ उन्होंने डैश डैश डैश छोड़ दिया. वहीं पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. यूज़र्स इस पोस्ट पर अग्रेसिवली रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें एक बार फिर से ट्रोल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'इडली-वड़ा बेचने लायक है तू' पहली फिल्म हिट होने के बावजूद भी उड़ाया गया था इस एक्टर का मजाक

Entertainment News in Hindi PM modi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें amitabh bachachan Operation Sindoor Amitabh Bachchan operation sindoor Amitabh Bachchan ignored PM Modi
      
Advertisment