Amitabh Bachchan Viral Post: भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को लेकर पूरा देश इस वक्त एकजुट हो गया है. हर कोई हमारे देश के आर्म्ड सेना की जमकर तारीफ कर रहा है. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी बढ़-चढ़कर इस पर बोल रहे हैं, लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की चुप्पी कई लोगों को खली. ना तो उन्होंने पहलगाम हमले पर एक भी शब्द कहा और ना ही भारत-पाकिस्तान युद्ध पर कोई भी पोस्ट शेयर किया. लेकिन अब लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अमिताभ बच्चन ने इस पर रिएक्ट कर किया है.
ट्रोल कर रहे लोग
अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि 'छुट्टियां मनाते हुए उस राक्षस ने निर्दोष पति-पत्नी को बाहर खींचकर पति को नग्न करके उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद उसे जब गोली मारने लगा, तो उसकी पत्नी ने घुटने पर गिरकर रो-रो कर अनुरोध करने के बाद भी कि उसके पति को ना मारो उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बड़ी बेहरमी से गोली मार दी. जब पत्नी ने कहा कि मुझे भी मार दो तो राक्षस ने कहा नहीं तू जाकर डैश डैश डैश को बता.
हालांकि, बिग बी ने इस पोस्ट पर एक चीज जो गौर करने वाली बात है वो यह है कि उन्होंने कहीं भी पीएम मोदी का जिक्र नहीं किया उनके नाम के आगे सिर्फ उन्होंने डैश डैश डैश छोड़ दिया. वहीं पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. यूज़र्स इस पोस्ट पर अग्रेसिवली रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें एक बार फिर से ट्रोल किया जा रहा है.