अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने की इन दो दिग्गजों के साथ मुलाकात, वजह रही बेहद खास

अमिताभ बच्चन के अलावा उनके परिवार के काफी सदस्य भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का आजमा चुके हैं. वहीं उनकी नातिन नव्या कुछ अलग राह पर निकल गई है.

अमिताभ बच्चन के अलावा उनके परिवार के काफी सदस्य भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का आजमा चुके हैं. वहीं उनकी नातिन नव्या कुछ अलग राह पर निकल गई है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
न नव्या

नव्या

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अपने नाना अमिताभ बच्चन और पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आ रही हैं. वहीं बच्चन परिवार में काफी सारे सदस्य ऐसे है, जिन्होंने फिल्मों में ही अपना करियर बनाया है. लेकिन उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने काफी अलग करियर चुना था.

Advertisment

पिता की तरह संभाल रही बिजनेस

श्वेता बच्चन और उनके पति निखिल नंदा की बेटी नव्या इन दिनों अपने पिता का बिजनेस संभाल रही हैं. इसी के साथ नव्या अपना यूट्यूब भी चला रही हैं. वहीं शनिवार को नव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की है. जो कि इस समय चर्चा का विषय बन चुकी है. 

फोटो के साथ लिखा कैप्शन

नव्या की फोटो में वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अमिताभ बच्चन और पकंज त्रिपाठी के साथ नजर आ रही हैं. वह सभी के साथ मंच शेयर करती हुई नजर आ रही है. उन्होंने अपने नाना के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा नितिन गडकरी के साथ मुलाकात की थी. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में एक नोट भी लिखा- जिसमें उन्होंने सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने में युवा पीढ़ी के रोल के बारे में बात की है. जिसमें उन्होंने लिखा- "सड़क सुरक्षा मिशन 2025. माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी के साथ. जहां सड़क सुरक्षा के महत्व पर बातचीत की."

 मां और नानी के साथ करती हैं होस्ट 

बिजनेस के अलावा नंदा ने  'वॉट द हेल नव्या सीजन 2'  के शूट को भी हाल ही में कंप्लीट किया है. इसी के साथ वो इस शो को होस्ट भी करती हैं. जहां पर वह अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ काफी टॉपिक पर बातचीत करती नजर आती हैं. वह अपने पिता की तरह ही बिजनेस में अपना नाम कमाना चाहती हैं. 

एक्टर बनना चाहते हैं अगस्त्य

वहीं नंदा के भाई की बात करें तो अगस्त्य नंदा एक्टर ही बनना चाहते हैं. उन्होंने पिछले साल 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू किया था. उनके साथ इसमें सुहाना खान और खुशी कपूर भी नजर आए थे. इसी के साथ फिल्म को जोया अख्तर ने बनाया था. 

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के साथ डांस करते हुए सिंगर जाने लगा करीब, फिर डांसर ने किया यू रिएक्ट

Pankaj Tripathi Navya Naveli Jaya Bachchan Navya Naveli Nanda bjp leader nitin gadkari Nitin Gadkari navya naveli nanda interview navya naveli nanda amitabh bachchan Amitabh Bachchan's granddaughter Navya Naveli Nanda
Advertisment