अमिताभ बच्चन की पोती नव्या का क्या है कपूर खानदान से कनेक्शन, हर फंक्शन में आती है नजर

बॉलीवुड में बच्चन फैमिली और कपूर फैमिली दोनों ही काफी ज्यादा पॉपुलर है. कई परिवार के एक-दूसरे के साथ करीबी रिश्ते होते है. इनमें से एक हैं अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नंदा. जिसका कपूर खानदान से कनेक्शन है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
नव्या

नव्या

श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नंदा ने अभी तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, बल्कि उन्होंने खुद का बिजनेस शुरु किया है. नव्या सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं, जहां उनके लाखों फॉलोअर्स है. नव्या अमिताभ बच्चन की पोती है. वहीं उन्हें काफी बार कपूर खानदान के फंक्शन में देखा जा चुका है. आइए आपको बताते हैं कि नव्या का कपूर खानदान ये क्या कनेक्शन है. 

Advertisment

नव्या ऋतु की पोती

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी निखिल नंदा से हुई है, जो ऋतु कपूर के बेटे हैं. ऋतु दिग्गज अभिनेता राज कपूर की सबसे बड़ी बेटी और रणधीर, ऋषि और रीमा कपूर की बहन हैं. नव्या ऋतु की पोती है, जबकि तैमूर रणधीर कपूर का पोता है.

करीना ऋतु नंदा की भतीजी

करीना ऋतु नंदा की भतीजी है और नव्या के पिता निखिल के पहले चचेरे भाई हैं, और इसलिए तैमूर और नव्या दूर के चचेरे भाई बहन हैं. रितु ने बिजनेस टाइकून राजन नंदा से शादी की और नंदा परिवार का हिस्सा बन गईं. बाद में, उनके बेटे निखिल ने श्वेता से शादी कर ली और बच्चन परिवार से जुड़ गए.

21 साल की उम्र में किया काम शुरु 

नव्या का बात करें तो वह  21 साल की उम्र से ही काम कर रही हैं और बिजनेस वर्ल्ड में कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुकी हैं.  नव्या अब 26 की हो चुकी हैं और उन्होंने हाल ही में IIM Ahmedabad के ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) में एडमिशन लिया है. अगर नव्या के फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो वो काफी समृद्ध परिवार से आती हैं और एक बड़े बिजनेस निखिल नंदा के साम्राज्य की वारिस हैं. 

इतनी है नेटवर्थ

 नव्या नवेली नंदा की पर्सनल नेटवर्थ की बात करें तो उन्होंने अपने दमपर भी करोड़ों की नेटवर्थ बनाई है, जो किसी के भी होश उड़ा दे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, छोटी सी उम्र में बिजनेस की समझ रखने वाली नव्या नंदा की नेट वर्थ करीब 16.58 करोड़ रुपये बताई जाती है, जिसमें उनके पर्सनल एसेट्स, बिजनेस वेंचर्स और ब्रैंड एंडोर्समेंट्स शामिल हैं. ये आंकड़े दिखाते हैं कि नव्या अपने बिजनेस को बखूबी मैनेज कर रही हैं और अलग-अलग बिजनेस और सोशल एक्टिविटीज के ज़रिए अपना करियर अच्छी तरह से आगे बढ़ा रही हैं.

ये भी पढ़ें-  इन हरियाणवी डांसरर्स ने किया ऐसा बेहूदा डांस, शर्मिंदगी से झुक गई लोगों की नजरें

ये भी पढ़ें- 'मेरे बच्चों को...'ननंद संग रिश्ते में खटपट के बीच ऐश्वर्या राय की भाभी ने सास के लिए कही ये बात

 

Amitabh Bachchan's granddaughter Navya Naveli Nanda navya naveli nanda lifestyle Navya Naveli Nanda Kapoor family
      
Advertisment