क्या अमिताभ बच्चन ने फिर अयोध्या में खरीदी जमीन? इस खास के नाम बनाना चाहते हैं मेमोरियल

Amitabh Bachchan: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अयोध्या में जमीन खरीदी है. बिग बी ने ये जमीन किसी खास वजह से खरीदी है.

Amitabh Bachchan: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अयोध्या में जमीन खरीदी है. बिग बी ने ये जमीन किसी खास वजह से खरीदी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
amitji (1)

Image Source- Social Media

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पिछले कुछ समय से कई प्रोपर्टी खरीदने और बेचने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर ने पिछले साल अयोध्या में 10,000 स्क्वॉयर फीट में फैली हुई जमीन खरीदी थी, जो राम मंदिर से सिर्फ 15 मिनट दूर है. इस जमीन की कीमत करीब 14.5 करोड़ बताई गई थी. वहीं, अब बिग बी को लेकर एक बार भी खबरें आ रही हैं कि उन्होंने अयोध्या में एक और जमीन खरीदी है. जो रामलला के जन्म स्थल से 10 किलोमीटर की दूरी पर है. बताया जा रहा है कि बिग बी ने ये जमीन किसी खास वजह से खरीदी है. चलिए जानते हैं-

Advertisment

बिग बी ने अयोध्या में की दूसरी डील

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने ये जमीन तिहुरा मांझा इलाके में खरीदी (Amitabh Bachchan Ayodhya Property) है. इस जमीन की रजिस्ट्री 31 जनवरी, 2025 को ही हो गई थी, जिसे मुंबई के डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) से खरीदी गई है. वहीं, जमीन के लिए 86 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. वहीं, ये जानकारी भी सामने आई है कि एक्टर ने पिछले साल अयोध्या में जो जमीन खरीदी थी, उसकी कीमत इस बार के  मुकाबले कई ज्यादा है. वहीं, ये बात भी सामने आ गई है कि एक्टर की प्रोपर्टी में क्या करने वाला है.

इस खास के नाम पर बनाएंगे मेमोरियल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी ने अयोध्या में जो जमीन खरीदी है, उस पर वह अपने पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन का मेमोरियल (Harivansh Rai Bachchan Memorial) बनवा सकते हैं. हालांकि इस खबर पर अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है. वहीं, बता दें कि बिग बी के पास मुंबई में भी कई प्रोपर्टीज हैं.

उन्होंने बीते दिनों कुछ प्रॉपर्टी खरीदी और बेची थीं.  उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके जाने के बाद सबकुछ बेटे और बेटी के बीच बराबर में बट जाएगा और उनकी प्रोपर्टीज पर उनके बच्चों का हक होगा. 

मुस्लिम होकर हिंदू एक्टर से की शादी, एक्ट्रेस बोलीं- 'रखती हूं रोजा, बेटा समझता है अजान'

सपना चौधरी ने टाइट सूट पहन लगाए जबरदस्त ठुमके, सामने आया वीडियो

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ayodhya ram-mandir Amitabh Bachchan latest entertainment news latest news in Hindi amitabh bachchan news मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment