/newsnation/media/media_files/2025/07/24/amisha-patel-did-not-like-comparison-of-ahaan-panday-with-hrithik-roshan-she-said-baap-to-baap-hai-2025-07-24-12-58-49.jpg)
Amisha Patel On Ahaan Panday and Hrithik Roshan Comparison
Amisha Patel On Ahaan Pandey and Hrithik Roshan Comparison: अहान पांडे अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' से रातोंरात स्टार बन चुके हैं. जी हां, दर्शकों और सोशल मीडिया पर उनकी तुलना लगातार ऋतिक रोशन से की जा रही है, जिन्होंने साल 2000 में 'कहो ना प्यार है' से धमाकेदार एंट्री ली थी. उस फिल्म में ऋतिक के साथ अमीषा पटेल ने लीड रोल निभाया था. ऐसे में अब अमीषा पटेल ने अहान पांडे की ऋतिक रोशन से लगातार की जा रही तुलना को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने इस पर क्या कहा?
दरअसल, हाल ही में X पर हुए एक ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान जब अमीषा से पूछा गया कि क्या अहान पांडे को नया ऋतिक कहा जा सकता है, तो उन्होंने इस तुलना पर चुटकी लेते हुए जवाब दिया, 'मैंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं. अहान एक होनहार एक्टर हैं, लेकिन बाप तो बाप होता है और बेटा तो बेटा ही रहेगा. डुग्गू (ऋतिक) तो आज भी ज्यादातर सितारों के लिए बड़ी टक्कर हैं.'
अमीषा ने दी नवोदित कलाकारों को शुभकामनाएं
वहीं आपको बता दें कि मुंबई में पैप्स से बात करते हुए अमीषा ने कहा था कि, 'सबसे पहले, मैं इन दोनों नए कलाकारों को शुभकामनाएं देना चाहती हूं और उम्मीद करती हूं कि वो बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएंगे. लेकिन सच कहूं तो मैंने फिल्म नहीं देखी है, न ही मेरे किसी दोस्त ने देखी है. इसलिए इस पर कमेंट करना सही नहीं होगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सोशल मीडिया और पीआर टीमों द्वारा 'सैयारा' की तुलना 'कहो ना... प्यार है' से पहले से होते देखी है. ऐसे में तुलना होना स्वाभाविक है.' वहीं अमीषा ने ये भी कहा, मैं इन नए कलाकारों को फिर से बधाई देती हूं. उम्मीद करती हूं कि ये जोड़ी आगे चलकर 'गदर' जैसी सफलता दोहराए. 25 साल बाद सही, लेकिन किसी की तो तुलना हमारी कल्ट फिल्म से हो रही है, ये अपने आप में बड़ी बात है.'
ये भी पढ़ें: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ था सचिन तेंदुलकर का अफेयर? सालों बाद खुली पोल