Amir khan ने 'दादासाहेब फाल्के बायोपिक' की स्क्रिप्ट को किया रिजेक्ट, राजकुमार हिरानी दे डाली ये सलाह

Amir Khan on Dadasaheb Phalke Biopic: आमिर खान और बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी कई समय से 'दादासाहेब फाल्के बायोपिक' पर को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अब एक्टर को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आने पर उन्होंने मूवी को होल्ड पर कर दिया है.

Amir Khan on Dadasaheb Phalke Biopic: आमिर खान और बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी कई समय से 'दादासाहेब फाल्के बायोपिक' पर को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अब एक्टर को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आने पर उन्होंने मूवी को होल्ड पर कर दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Amir khan rejects dadasheb Phalke biopic script rajkumar hirani need rewrite storyline

Amir Khan on Dadasaheb Phalke Biopic

Amir Khan on Dadasaheb Phalke Biopic: आमिर खान और बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी 'दादासाहेब फाल्के बायोपिक' पर काम कर रहे हैं. इसी बीच अब इसे लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. हुआ कुछ यूं कि आमिर खान को मूवी की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने राजकुमार हिरानी को वापस स्क्रिप्ट लिखने का सुझाव दिया है. 

Advertisment

आपको बता दें कि जब आमिर खान ने राजकुमार हिरानी से दादासाहेब फाल्के मूवी की स्क्रिप्ट सुनी, तो उन्हें स्क्रिप्ट में चेंजेस की जरूरत लगी. उनका कहना है कि स्क्रिप्ट में सिनेमाघरों के लिए सूटेबल एलिमेंट्स नहीं हैं. आमिर खान को उम्मीद थी कि राजू (राजकुमार हिरानी) और अभिजात हमेशा की तरह हंसी, इमोशंस और ड्रामा को मिक्स करेंगे, जिसके बाद आमिर ने स्क्रिप्ट को दुबारा लिखने के लिए सलाह दी है.

आमिर ने डायरेक्टर को दी ये सलाह 

आपको बता दें, दादा साहब फिल्म की शूटिंग 'सितारे जमीन पर' के रिलीज के बाद से ही शुरू होनी थी, लेकिन जब डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म की सिक्रप्ट सुनाई तो आमिर को ये पसंद नहीं आई. पहले स्क्रिप्ट की ड्राफ्टिंग उन्हें पसंद नहीं थी. इसके बाद आमिर ने इसमें कुछ बदलाव करने की सलाह दी. फिलहाल जानकरी के अनुसार, फिल्म होल्ड पर नहीं हुई है. इसके साथ ही खबर ये भी है कि अक्टूबर से शुरू होने वाली शूटिंग अब जनवरी में होने की आशंका है.

आमिर और हिरानी की सुपरहिट जोड़ी 

अब ये बायत तो सभी जानते हैं कि आमिर और हिरानी की जोड़ी ने पहले भी कई सुपरहिट फिल्में की हैं, जिनमें  '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी सुपरहिट मूवीज शामिल हैं. जी हां, इन फिल्मों में एक साथ काम कर आमिर और हिरानी ने फैंस का दिल जीत लिया था. वहीं इस जोड़ी ने एक अच्छी एक्टिंग और डायरेक्शन का मिक्सिंग ने सिनेमा में खूब धूम मचाई थी. दोनों ने ऐसे ही सुपरहिट फिल्म देकर हर बार वॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. ऐसे में एक बार फिर ये सुपरहिट जोड़ी अपनी शानदार मूवी के साथ बड़े पर्दे पर लौट रही है. 

आमिर खान का वर्कफ्रंट

अब बात करें आमिर खान के वर्कफ्रंट की तो रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर जल्द काम शुरू कर सकते हैं. वहीं आमिर अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस अच्छी कमाई कर सुपरहिट साबित हुई थी.

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra पर फिल्ममेकर का बड़ा बयान, 'सांवले रंग, खराब स्किन और सीरियस अफेयर को लेकर कह डाली ऐसी बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi rajkumar hirani Aamir Khan and Rajkumar Hirani Film Dadasaheb Phalke Biopic amir khan Amir Khan on Dadasaheb Phalke Biopic
Advertisment