युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर कभी धनश्री का नाम किसी और के साथ जोड़ा जा रहा है, तो कभी चहल के फैंस उनके कैरेक्टर पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं अब हाल ही में चहल अपने दोस्तों संग नजर आए है. जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्फी जावेद का रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने धनश्री का सपोर्ट किया हैं.
दो तरह की औरतें
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें लिखा है- दो तरह की औरतें जो आपका सबकुछ बर्बाद कर सकती हैं. वहीं इसी के साथ उन्होंने काफी लंबा कैप्शन लिखा है. जिसमें उन्होंने मर्दो की करतूतों के बारे में बात की है.
औरत ही हमेशा गलत होती है
एक्ट्रेस ने लिखा- 'जब भी कोई क्रिकेटर ब्रेकअप कर रहा होता है या तलाक ले रहा होता है, तो औरत को दाएं-बाएं और बीच-बीच में कोसा जाता है. सिर्फ इसलिए क्योंकि हमारे दिमाग में हमारा क्रिकेटर हमारा हीरो है. हममें से किसी को भी नहीं पता कि दोनों के बीच क्या हुआ या नताशा और हार्दिक के मामले के दौरान भी क्या हुआ, लेकिन ये तय है कि ये औरत ही हमेशा गलत होती है. ओह, उस समय को मत भूलिए जब विराट की खराब परफॉर्मेंस के लिए अनुष्का को दोषी ठहराया गया था. याद है?'
/newsnation/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2025/01/11/84becb1bbaba694a1cea7ad1ac16209b1736608891681646_original.png)
मर्दों के करतूतों के लिए हमेशा
इसके आगे उन्होंने लिखा- 'तो क्या मर्दों के करतूतों के लिए हमेशा औरत पर ही इल्जाम लगाया जाता है? ये पूरी तरह से काम करने वाले दिमाग वाले एडल्ट व्यक्ति हैं जो जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं.'
2020 में हुई शादी
बता दें कपल की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. धनश्री ने 'झलक दिखला जा 11' के एक एपिसोड में अपने और युजवेंद्र की लव स्टोरी सुनाई थी. वहीं अब दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है. हालांकि अभी तक दोनों की ओर से कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में जो बातें चल रही हैं, उन्हें सिर्फ कयास कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने जब डांस करते हुए स्टेज पर उतारा अपना दुप्पटा, फिर हुआ क्या खुद ही देख लीजिए