/newsnation/media/media_files/2025/01/16/j4mObxEiF0iXO1Vdzr60.jpg)
सैफ-रणबीर के बीच हुई लड़ाई?
Saif ali khan-ranbir kapoor viral video:बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में चाकू से हमला होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सैफ पर ये हमला मुंबई स्थित उनके घर में देर रात एक चोर ने किया. बताया जा रहा है कि अभिनेता के घर में चोरी करने पहुंचे एक चोर ने उनपर धारदार चाकू से 6 बार हमला किया, जिससे वह घायल हो गए. फिलहाल उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां डॉक्टर्स उनकी सर्जरी कर रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि एक्टर के एक गंभीर चोट रीढ़ की हड्डी के पास आई है, जिसकी वजह से उनकी हालत थोड़ी गंभीर है.
सैफ-रणबीर के बीच हुई लड़ाई?
इसी बीच सोशल मीडिया पर सैफ अली खान का रणबीर कपूर संग एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सैफ अली खान और रणबीर कपूर दोनों गुस्से में एक दूसरे पर भड़कते नजर आ रहे हैं.इतना ही नहीं दोनों में बात बढ़ जाती है और फिर दोनों एक दूसरे का गुस्से से कॉलर तक पकड़ लेते हैं.जीजा-साले के इस वीडियो ने लोगों के बीच खलबली मचा दी है.अब लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं.
जानिए वायरल वीडियो कि सच्चाई
हालांकि आप जब इस वीडियो कि सच्चाई जानेंगे तो और हैरान हो जाएंगे. अगर आप भी इस वीडियो को देखकर ऐसा सोच रहे हैं कि सचमुच रणबीर और सैफ के बीच लड़ाई हुई है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. सैफ और रणबीर का ये वायरल हो बिल्कुल फेक है, इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने बनाया है. आजकल आए दिन इस तरह के फेक वीडियोड वायरल हो रहे हैं, खासकर सेलेब्स के. सैफ और रणबीर कपूर से पहले भी कई सेलेब्स के AI वीडियोज सामने आ चुके हैं. कई सेलेब्स ने तो इसको लेकर एक्शन भी लिए है.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या की लाडली आराध्या बच्चन ने छोटी सी उम्र में किया कुछ ऐसा, VIDEO देख लोग बोले- 'कितनी बड़ी हो गई...'