ऐश्वर्या की लाडली आराध्या बच्चन ने छोटी सी उम्र में किया कुछ ऐसा, VIDEO देख लोग बोले- 'कितनी बड़ी हो गई'

Aaradhya bachchan viral video: आराध्या बच्चन को आपने हमेशा सीधे-सादे और शांत बच्ची की तौर पर ही देखा होगा. लेकिन इस वक्त हम आपके लिए आराध्या कि एक ऐसी वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें वह अपने नटखट अंदाज से हर किसी को हैरान करती हुईं नजर आ रही हैं.

Aaradhya bachchan viral video: आराध्या बच्चन को आपने हमेशा सीधे-सादे और शांत बच्ची की तौर पर ही देखा होगा. लेकिन इस वक्त हम आपके लिए आराध्या कि एक ऐसी वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें वह अपने नटखट अंदाज से हर किसी को हैरान करती हुईं नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-01-16T101516.156

आराध्या ने किया जोरदार डांस

Aaradhya bachchan viral video:ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन की लाडली और अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं.आराध्या अक्सर अलग-अलग वजहों से सुर्खियां बटोरती हैं. कभी अपने डांस को लेकर तो कभी अपने लुक को लेकर आराध्या अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. हालांकि  इस वक्त आराध्या बच्चन अपने एक वीडियो की वजह से चर्चा में है, जिसमें सीधी-सादी और शांत दिखने वाली आराध्या का नटखट अंदाज देखने को मिल रहा है. उनका ये वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. 

आराध्या ने किया जोरदार डांस

Advertisment

आराध्या के जिस वायरल वीडियो कि हम बात कर रहे हैं उसमें वह अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आराध्या के चारों तरफ उनके दोस्त हैं और वह बीच में खड़ी हैं. इस दौरान वह सभी बच्चों के मिलकर गजब का डांस करती नजर आ रही हैं. लेकिन गौर करने वाली बात तो ये है कि आराध्या इस वीडियो में  कोई नॉर्मल डांस नहीं बल्कि ऐसा एनर्जेटिक डांस करती दिख रही हैं कि लोग देखकर हैरान हैं. 

फैंस ने की तारीफ

आराध्या बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. लोग उनके इस अंदाज कि जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- 'वाह क्या बात है आराध्या कितनी खुश नजर आ रही है', वहीं दूसरे यूजर ने कहा- 'आराध्या में कोई बात तो है इतनी छोटी उम्र में वह बहुत होशियार है', वहीं एक यूजर ने आराध्या कि तुलना उनकी मां ऐश्वर्या से करते हुए लिखा है 'ऐश्वर्या की टू कॉपी है आराध्या.' इसी तरह से तमाम लोग कमेंट कर आराध्या के इस वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट कर उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि आपको बता दें कि आराध्या का ये वीडियो पुराना है. उनका ये वीडियो कुछ ही दिन पहले उनके स्कूल में हुए एनुएल फंक्शन के दौरान का है. इसके अलावा आराध्या का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान के लाडले अबराम भी खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए 'नवाब पटौदी'

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi latest-news Aishwarya Rai bachchan Abhishek Bachchan Aaradhya Bachchan Aaradhya Bachchan dance aaradhya bachchan aishwarya rai
Advertisment