HMVP वायरस ने मचाया हाहाकार, इन भयानक Pandemic ने देशभर में मचाई तबाही

Pandemic and Virus-Themed Movies: इन दिनों देश में एक नया वायरस अपने पैर पसार रहा है, जिसका नाम HMPV है. इसी बीच आज हम आपको उन वायरस और एपोक्लिप्स से जुड़ी कुछ ऐसी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं, जिसमें इस तरह की दुनिया को काफी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-01-06T151607.254

VIRUS ने मचाई तबाही

Pandemic and Virus-Themed Movies:चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस HMPV भारत में भी अपने पैर पसार रहा है. हाल ही में इस वायरल का तीसरा केस भी मिल गया है. अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से संक्रमित पाया गया. इससे पहले, सोमवार को ही कर्नाटक में 3 महीने की बच्ची और 8 महीने के बच्चे में यही वायरस मिला था. HMPV वायरल ने एक बार फिर लोगों के बीच कोराना वायरस जैसा खौफ पैदा कर दिया है. 

Advertisment

कोराना ने मचा दी थी तबाही

साल 2020 में कोराना ने दुनिया भर में तबाही मचा दी थी. लोग इसके डर से घरों के अंदर कैद होने के लिए मजबूर हो गए थे, लेकिन फिर भी इस वायरस ने लाखों लोगों की जिंदगी छीन ली थी. उस वक्त इस वायरस ने पूरी दुनिया की रफ्तार को थाम ली थी. ये वो दौर था जिसकी कल्पना भर से ही लोगों के शरीर में सिहरन पैदा हो जाती है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही फिल्में लेकर आए हैं, जिनमें इस तरह के पैनडेमिक को एगेजिंग कहानी के साथ पेश किया गया है. देखें लिस्ट....

‘कंटेजियन (Contagion)'

 ‘कंटेजियन’ कोरोना वायरस के बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हुई थी. साल 2011 में आई स्टीवन सोडरबर्ग की इस फिल्म में साल 2009 में फैले स्वाइन फ्लू के वायरस के आउटब्रेक का कहर दिखाया गया है. 

'आउटब्रेक (Outbreak)'  

इस फिल्म में अफ्रीकन रेन फॉरेस्ट से लाए गए बंदरों की वजह से फैले वायरस की कहानी दिखाई गई थी. फिल्म में केविन स्पेसी, मॉर्गन फ्रीमैन, डस्टिन हॉफमैन जैसे स्टार्स ने शानदार एक्टिंग की है.

'ट्रेन टू बुसान (Train to Busan)'

इस कोरियन फिल्म में एक जोम्बी वायरस की कहानी दिखाई गई है. ये खतरनाक वायरस लोगों को मॉन्स्टर बना देती है. इस फिल्म को आप जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. 

'12 Monkeys'

इस फिल्म में एक ऐसी दुनिया की कहानी दिखाई जाती है, जहां एक वायरस ने पूरी मानव जाती ही खत्म कर दी. इस वायरस के बारे में पता लगाने के लिए एक एक शख्स को फ्यूचर से पास्ट में भेजा जाता है.  इस फिल्म की कहानी भी काफी दिलचस्प है. 

'93 Days'

इस फिल्म में नाइजीरिया में 2014 के इबोला प्रकोप से मिलते-जुलते एक वायरस को दिखाया गया है.स्टीव गुकास के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर के बेस्ट फ्रेंड की बाहों में दिखीं आलिया की बहन, जीजा के दोस्त के साथ चल रहा शाहीन का चक्कर?

HMPV Virus In China HMPV Virus Entertainment News in Hindi China HMPV Virus china coronavirus outbreak China HMPV Virus News 12 monkeys train to busan latest entertainment news Apoclyspe movies coronavirus update india outbreak HMPV Virus In INDIA
      
Advertisment