/newsnation/media/media_files/2025/01/07/pVKVLDH3WirsXs46J4sD.jpg)
युजवेंद्र चहल दिखे मिस्ट्री गर्ल के साथ
Yuzvendra Chahal viral video: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. धनश्री वर्मा संग उनकी तलाक की अफवाह सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुकी है. इन खबरों के बीच कपल ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से भी अनफॉलो भी कर दिया है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस हैरान होते नजर आ रहे हैं.
मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे चहल
युजवेंद्र चहल का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह एक होटल के बाहर नजर आ रहे हैं. वो भी किसी लड़की के साथ. जी हां, वीडियो में युजवेंद्र चहल एक मिस्ट्री गर्ल के साथ होटल से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान जैसे ही चहल की नजर कैमरे पर पड़ी तो उन्होंने अपना चेहरा छिपा लिया. अब चहल का ये वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. लोग इस वीडियो को देख तरह-तरह की बातें करते हुए नजर आ रहे हैं.
युजवेंद्र का चल रहा एक्सट्रा मैरिटल अफेयर?
युजवेंद्र चहल को किसी और लड़की के साथ लोग अब ये कयास लगा रहे हैं कि उनका एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था, जिसकी वजह से उनका तलाक हो रहा है.हालांकि ये लड़की कौन है और युजवेंद्र से इनका क्या कनेक्शन है ये अभी तक क्लियर नहीं है. हालांकि इस वक्त चहल का ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है. लोग इस लड़की को चहल के तलाक की वजह बता रहे हैं. फिलहाल युजवेंद्र और धनाश्री के तलाक का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
ऐसे उड़ी दोनों के तलाक की अफवाह
बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के अलगाव की खबरें तबसे सामने आने लगी जबसे इन दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफाॅलो कर दिया. यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया से अपनी शादी की तस्वीरें और अपनी साथ की तस्वीरें तक भी डिलीट कर दी. इसके अलावा कपल ने शादी के 4 साल पूरे होने के मौके पर भी एक दूसरे को विश नहीं किया. इसके बाद से ही कपल के बीच दरार का धुआं उठा और फिर सोशल मीडिया पर ये आग की तरह फैल गया.
ये भी पढ़ें- क्या करती हैं बिपाशा बसु की दो-दो सौतने, एक खूबसूरती में एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर