'गदर 3' के लिए Ameesha Patel ने रखी शर्त, तो Anil Sharma बोले- 'उनके कैरेक्टर के बारे में सोचना होगा'

Anil Sharma On Ameesha Patel: अमीषा पटेल के 'गदर 3' से बाहर होने की खबरों पर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने रिएक्ट किया है. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

Anil Sharma On Ameesha Patel: अमीषा पटेल के 'गदर 3' से बाहर होने की खबरों पर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने रिएक्ट किया है. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Ameesha Patel placed condition for Gadar 3 director Anil Sharma said We will have to think about her

Anil Sharma On Ameesha Patel

Anil Sharma On Ameesha Patel: सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब फैंस बेसब्री से 'गदर 3' का इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म के तीसरे भाग की घोषणा पहले ही की जा चुकी है, लेकिन इसकी राह पूरी तरह से आसान नहीं रही. हाल ही में फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल और फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बीच मतभेद की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. हालांकि, अब अनिल शर्मा ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि उनके और अमीषा के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

अमीषा पटेल ने रखीं 'गदर 3' में काम करने की शर्तें

Advertisment

आपको बता दें कि एक्स पर एक चैट सेशन के दौरान अमीषा पटेल ने साफ किया था कि वो ‘गदर 3’ में तभी काम करेंगी जब उन्हें इसकी स्क्रिप्ट पसंद आएगी. वहीं, मनीष पॉल के पॉडकास्ट में अमीषा ने खुलासा किया कि ‘गदर 2’ के क्लाइमेक्स सीन को उनके बिना शूट किया गया, जिससे वो नाराज थीं.

अमीषा का कहना है कि वो अगली फिल्म तभी करेंगी जब सारे कॉन्ट्रैक्ट सही तरीके से साइन किए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने ये भी शर्त रखी है कि फिल्म में तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी पर विशेष फोकस होना चाहिए.

अनिल शर्मा का जवाब 

एक बातचीत में निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा, 'अमीषा के साथ मेरा रिश्ता अब बहुत अच्छा है. वक्त के साथ सब ठीक हो गया है. अभी सब बढ़िया है. तारा और सकीना 'गदर' का ऐसा हिस्सा हैं जिन्हें अलग नहीं किया जा सकता. लेकिन हमें ‘गदर 3’ की रिलीज से पहले उनके किरदारों पर और भी गंभीरता से काम करना होगा.'

कब शुरू होगी 'गदर 3' की शूटिंग?

'गदर 3' को लेकर अपडेट देते हुए अनिल शर्मा ने कहा, 'गदर 3' जरूर बनेगी. हमने 'गदर 2' के आखिरी सीन में इसका संकेत दे दिया था, जहां जीते (उत्कर्ष शर्मा) को सेना में भर्ती होने के योग्य बताया गया था. फिल्म का अंत इस मैसेज के साथ हुआ कि ये कहानी आगे भी जारी रहेगी.'
उन्होंने आगे बताया, 'हमें उम्मीद है कि अगले दो सालों के भीतर फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. स्क्रिप्ट पर काम हो चुका है. ये फिल्म मुख्य रूप से तारा सिंह और जीते की कहानी पर आधारित होगी.'

ये भी पढ़ें: 'आमिर खान का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था, नाजायज बच्चा भी है', भाई फैजल खान ने खोली एक्टर की पोल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Ameesha Patel Gadar 3 Gadar 3 sunny deol Anil Sharma On Ameesha Patel
Advertisment