इस एक्टर के साथ One Night Stand के लिए तैयार हैं Ameesha Patel, बोलीं- 'उसूल ताक पर रख दूंगी'

Ameesha Patel on One Night Stand: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में अपने क्रश के बारे में बात की और बताया कि उनके लिए वो किस हद तक जा सकती हैं.

Ameesha Patel on One Night Stand: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में अपने क्रश के बारे में बात की और बताया कि उनके लिए वो किस हद तक जा सकती हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ameesha Patel is ready for one-night stand with Tom Cruise know details

Ameesha Patel on One Night Stand

Ameesha Patel on One Night Stand: 'कहो ना प्यार है' और 'गदर: एक प्रेम कथा' जैसी सुपरहिट फिल्मों से पहचान बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी और पसंद-नापसंद को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए. जी हां, 50 साल की उम्र में भी अमीषा अभी तक कुंवारी हैं. वहीं एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट में खुलकर अपने पहले प्यार, सेलिब्रिटी क्रश और यहां तक कि वन-नाइट स्टैंड पर भी बात की है. तो चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं कि उन्होंने इन सबके बारे में क्या-क्या कहा?

Advertisment

टॉम क्रूज के साथ वन-नाइट स्टैंड 

दरअसल, हाल ही में अमीषा पटेल रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में पहुंची. इस दौरान जब अमीषा से उनके सेलिब्रिटी क्रश के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बिना झिझक हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज का नाम लिया. अमीषा ने कहा, 'मुझे टॉम क्रूज पर क्रश है. बचपन से ही मैं उनकी दीवानी रही हूं. मेरे पेंसिल बॉक्स, फाइलों और कमरे की दीवारों पर सिर्फ उन्हीं के पोस्टर होते थे.

अगर आप उनके साथ कभी पॉडकास्ट करें तो मुझे जरूर बुलाइए. मैं मजाक में हमेशा कहती हूं कि वो अकेले ऐसे इंसान हैं, जिनके लिए मैं अपने उसूल भी छोड़ सकती हूं.' यहां तक कि उन्होंने ये भी कहा कि अगर मौका मिले तो वो टॉम क्रूज के साथ वन-नाइट स्टैंड भी कर सकती हैं.

पहले रिश्ते को लेकर खुलकर बोलीं अमीषा

पॉडकास्ट के दौरान अमीषा ने अपने पहले गंभीर रिश्ते के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि ये रिश्ता फिल्मों में आने से पहले का था. एक्ट्रेस ने कहा, 'वो मेरा पहला सच्चा रिश्ता था. लेकिन वो व्यक्ति नहीं चाहता था कि मैं लोगों की नजरों में आऊं. उस समय मुझे प्यार और करियर के बीच चुनाव करना था, और मैंने करियर को चुना.'

टॉम क्रूज को लेकर पुरानी दीवानगी

वहीं आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अमीषा ने टॉम क्रूज के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर की हो. कुछ साल पहले एक रेड कार्पेट इवेंट के दौरान भी उन्होंने कहा था कि वो किसी ऐसे एक्टर के साथ काम करना पसंद करेंगी, जिसने टॉप गन स्टार के साथ काम किया हो. उन्होंने मजाक में यहां तक कह दिया था कि अगर मौका मिला, तो वो टॉम क्रूज से शादी भी कर सकती हैं.

करियर की शुरुआत 

अमीषा पटेल ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना... प्यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो एक बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने 'गदर: एक प्रेम कथा' में शानदार अभिनय कर खूब सराहना पाई और कई अवार्ड्स भी जीते. वहीं उनकी  बेहतरीन फिल्मों में हमराज, ये है जलवा, वादा, भूल भुलैया, आप की खातिर, गदर 2, मेरे जीवन साथी, एलान शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: Birthday Special: कॉमेडी के दो चमकते सितारे, एक ही दिन हुआ जन्म, कॉमन है इन स्टार्स का सफर?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Ameesha Patel Ameesha Patel Tom Cruise Ameesha Patel Crush Ameesha Patel on One Night Stand
Advertisment