Ameesha Patel ने खोली बॉलीवुड की पोलपट्टी, बोलीं- 'सेलेब्स पैसे देकर खरीदते हैं फॉलोवर्स'

Ameesha Patel on Bollywood: सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर ऐसी बात बताई है, जिसके सुनकर आप भी हैरान जाएंगे.

Ameesha Patel on Bollywood: सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर ऐसी बात बताई है, जिसके सुनकर आप भी हैरान जाएंगे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ameesha Patel exposed Bollywood she said Celebrities buy social media followers by paying money

Ameesha Patel on Bollywood

Ameesha Patel on Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. इसी बीच अब उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री के भीतर के माहौल और अपने अनुभवों को खुलकर साझा किया. 'कहो ना... प्यार है' जैसी सुपरहिट फिल्म से डेब्यू करने के बावजूद, अमीषा को वो मुकाम नहीं मिला जिसकी वो हकदार थीं. इसके पीछे उन्होंने इंडस्ट्री की अंदरूनी राजनीति और नेपोटिज़्म को कारण बताया. चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

'किसी कैंप या सर्कल का हिस्सा नहीं हूं'

Advertisment

दरअसल, हाल ही में अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में बताया कि, 'दर्शकों का प्यार ही सबसे ज्यादा मायने रखता है. मैं किसी कैंप या खास सर्कल का हिस्सा नहीं हूं. न शराब पीती हूं, न स्मोक करती हूं और न ही काम के लिए चापलूसी करती हूं. जो भी हासिल किया है, वो अपनी काबिलियत के दम पर किया है. इसलिए कुछ लोग मुझे पसंद नहीं करते. मैं किसी के आगे-पीछे नहीं घूमती.'

'मैं एक आउटसाइडर हूं'

अमीषा ने खुद को इंडस्ट्री में एक 'आउटसाइडर' बताया और कहा कि बिना किसी प्रभावशाली कनेक्शन के यहां टिकना बेहद चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा कि, 'जब आपका कोई बॉयफ्रेंड या पति इंडस्ट्री से नहीं होता, तब चीजें और मुश्किल हो जाती हैं. आपको कम सपोर्ट मिलता है, क्योंकि आपके पास कोई 'पावर कपल' की इमेज नहीं होती.'

सोशल मीडिया फॉलोअर्स को लेकर बड़ा खुलासा

साथ ही अमीषा ने सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज की असलियत पर भी सवाल उठाए. एक्ट्रेस ने कहा, '90% सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया फॉलोअर्स खरीदे हुए होते हैं. एजेंसियां मोटी रकम लेकर फॉलोअर्स दिलाने का वादा करती हैं. मुझे भी कई बार ऑफर मिला, लेकिन मैंने कभी इसके लिए पैसे नहीं दिए. मैं चाहती हूं कि जो भी फॉलोअर्स हैं, वो असली हों.'

'मेरा सोशल मीडिया रियल है'

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट को पूरी तरह रियल बताते हुए कहा, 'मैं कभी प्लान करके फोटोशूट नहीं करवाती, जो तस्वीर होती है, वही अपलोड करती हूं. कैप्शन और परफेक्ट लुक की चिंता नहीं करती. मैं जैसी हूं, वैसी ही रहना चाहती हूं.'

ये भी पढ़ें: अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के बाद अब Karan Johar ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जानें इसकी वजह

मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi ameesha patel news Ameesha Patel FIlms ameesha patel interview Ameesha patel Controversy Ameesha Patel Ameesha Patel on Bollywood
Advertisment