Fawad Khan के सपोर्ट में उतरीं अमीषा पटेल, 'अबीर गुलाल' के रिलीज विवाद पर कही ये बात

फवाद खान भारतीय फिल्म में अपना कमबैक, 'अबीर गुलाल' से कर रहे हैं जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर भी नजर आने वाली हैं. फिल्म को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने पर विवाद चल रहा है, जिसपर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपना रिएक्शन दिया है.

फवाद खान भारतीय फिल्म में अपना कमबैक, 'अबीर गुलाल' से कर रहे हैं जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर भी नजर आने वाली हैं. फिल्म को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने पर विवाद चल रहा है, जिसपर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपना रिएक्शन दिया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
hhghggggh

Amisha Patel Shows Her Support For Fawad Khan Vaani Kapoor Starrer Abir Gulaal: पाकिस्तान के लोकप्रिय कलाकार फवाद खान, जिन्होंने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है, एक बार फिर बॉलीवुड में अपना कमबैक कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म 'अबीर गुलाल' का एक टीजर लांच किया है जिसे काफी ज्यादा अच्छा रिस्पांस सोशल मीडिया पर मिल रहा है, लेकिन फिर इस फिल्म को विवादों में घसीट दिया गया जिसके बाद फिल्म की रिलीज में अड़चनें आने की संभावना है. अब, इस पर बात करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कंट्रोवर्सी पर अपनी राय जाहिर की है.

Advertisment

अमीषा पटेल ने किया 'अबीर गुलाल' को सपोर्ट

एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा पटेल ने कहा कि देश में आर्ट पर रोक नहीं लगानी चाहिए, चाहे वो किसी भी मूल का क्यों न हो, उन्होनें कहा, 'मैं पहले भी फवाद खान को पसंद करती थी, और आज भी करती हूं, हम हर अभिनेता और हर संगीतकार का स्वागत करते हैं, ये हमारे भारत की संस्कृति है. मेरे लिए आर्ट एक कला की तरह है जिसमें मैं कोई भेदभाव नहीं करती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का स्वागत है, दुनिया भर के कलाकारों का स्वागत है, चाहे वो चित्रकार, संगीतकार, अभिनेता, निर्देशक या किसी भी क्षेत्र में हो, सभी का दिल से स्वागत है.'

क्या है पूरा विवाद 

फिल्म के टीजर रिलीज के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए  बयान दिया था  कि उन्हें फिल्म की जानकारी हाल ही में मिली थी, जब फिल्म के निर्माताओं ने इसका एलान किया था. उनके अनुसार फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि इसमें पाकिस्तानी अभिनेता शामिल हैं.

फिल्म के बारे में 

पाकिस्तानी फवाद खान स्टारर फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर 1 अप्रैल को रिलीज हुआ था, जिसे 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है हालांकि, भारतीय सिनेमाघरों में यह फिल्म पहुंच पाएगी या नहीं, इस बात पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है, विवेक अग्रवाल और फिरुजी खान स्टारर फिल्म का निर्देशन आरती एस.बागदी कर रही हैं, टीजर के अनुसार फिल्म की कहानी रोमांटिक ड्रामा होगी, जिसमें वाणी और फवाद के अलावा रिद्धी डोगरा, लीजा हेडन और परमीत सेठी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: 

Fawad Khan actor fawad khan Fawad Khan Bollywood Comeback fawad khan movie Fawad Khan Pakistani Actor fawad khan news pakistani actor fawad khan Vaani Kapoor Amisha Patel Actress Amisha Patel Abir Gulaal Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
Advertisment