/newsnation/media/media_files/2025/09/25/ambani-navratri-2025-09-25-09-27-24.jpg)
Ambani Family Navratri Photograph: (Instagram Viral Bhayani)
Ambani Family Navratri 2025: देशभर में इस समय नवरात्रि का जश्न मनाया जा रहा है. इस दौरान सिर्फ मां की पूजा ही नहीं, इसके अलावा इन 9 दिनों में लोग डांडिया और गरबा का भी लुफ्त उठाते हैं. आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी इसे धूम-धाम से मानते हैं. इसी कड़ी हैं, अंबानी परिवार ने भी अपने घर एंटीलिया में 24 सितंबर की रात माता रानी की पूजा की. रंग-बिरंगे कपड़े, गरबा-डांडिया की धुन और देवी मां के गीतों से पूरा एंटिलिया गूंज उठा. अंबानी परिवार के इस, जश्न में उनका पूरा परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. इस दौरान अंबानी परिवार की बहुओं ने अपने लुक से चार चांद लगा दिए.
अंबानी परिवार का नवरात्रि जश्न
अंबानी परिवार ने नवरात्रि पर अपने घर में रंग-बिरंगी गुजराती सजावट की. वहीं, मां दुर्गा की सुंदर मूर्ति से पूरा घर जगमगा उठा. इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है, जिसमें नीता अंबानी पहले कलश की पूजा करती दिखीं. फिर पूरे परिवार ने मिलकर देवी मां की आराधना की. मुकेश और नीता अंबानी ने पूरे विधि-विधान से देवी मां की पूजा की. इस दौरान सभी लोग एथनिक कपड़ों में नजर आएं. वहीं, अंबानी परिवार की दोनों बहुएं श्लोका मेहता (Shloka Mehta), राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) और बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने भी खूबसूरत पारंपरिक गुजराती लहंगा पहना था और अपने लुक से लोगों का दिल जीत लिया.
गरबा-डांडिया पर झूमते दिखें लोग
वहीं, मां दुर्गा की पूजा करने के बाद सभी लोग गरबा और डांदिया खेलने लगे. इस दौरान नीता अंबानी (Nita Ambani)ने अपनी दोनों बहुएं और बेटी के साथ मिलकर एक डांस परफॉर्मेंस दी. वहीं, उन्होंने अपना एक सोलो क्लासिकल डांस भी किया. इस दौरान उन्होंने रंग बिरंगा गुलाबी और हरे रंग का लहंगा पहना था, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने नवरात्रि लुक को गहनों और सफेद गजरे से सजे जुड़े के साथ कंप्लीट किया. वहीं, राधिका मर्चेंट भी इस जश्न में खूब मस्ती करती दिखीं. कभी पति अनंत के साथ डांडिया खेलती तो कभी बच्चों के साथ गरबा करती नजर आईं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- टूट गई थी सगाई, तो इस एक्ट्रेस ने आजतक नहीं की शादी, अब 48 की उम्र में चाहती हैं पार्टनर का साथ