‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में 25 साल बाद मिहिर-तुलसी का प्यार होगा कैसा? अमर उपाध्याय ने दिया बड़ा हिंट

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2:‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 के साथ दोबारा टीवी पर धमाल मचाने आ रहा है. वहीं हाल ही में शो के लीड अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हुई आइए जानते हैं.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2:‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 के साथ दोबारा टीवी पर धमाल मचाने आ रहा है. वहीं हाल ही में शो के लीड अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हुई आइए जानते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-17T103919.991

अमर ने स्मृति को लेकर की बात

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' साल 2000 में दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो हुआ करता था और इसे भारतीय TV इतिहास के टॉप शोज में से एक माना जाता है. ऐसे में एकता कपूर एक बार फिर दर्शकों के सबसे पसंदीदा शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' के साथ टीवी पर अपने स्टार्स के साथ कमबैक के लिए तैयार हैं. 

Advertisment

स्मृति और अमर का हाल ही में हुआ री-यूनियन

इसी के साथ फिर से स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय अपने तुलसी और मिहिर विरानी के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी को सालों बाद पर्दे पर देखने के लिए फैंस भी काफी बेकरार हैं. वहीं शो के शुरू होने से पहले स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय का री-यूनियन देखने को मिला था.हाल ही में दोनों को एकता कपूर के घर के बाहर स्पाॅट किया गया था. इस दौरान दोनों स्टार्स के बीच क्या बातचीत हुई इसका खुलासा हाल ही में अमर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है. 

अमर ने स्मृति को लेकर की बात

अमर ने हालिया बातचीत के दौरान सालों बाद स्मृति ईरानी से मिलने और उनके साथ हुई बातचीत के बारे में बात करते हुए कहा कि- 'जब मैं उनसे एकता कपूर के घर पर मिला, तो ऐसा लगा जैसे टाइम बीता ही नहीं है. हम बिल्कुल एक जैसे ही थे. स्मृति ईरानी ने मुझसे मजाक में पूछा कि तू बूढ़ा कब होगा? और मैंने कहा कि अभी समय है. स्मृति हमेशा जमीन से जुड़ी रही हैं और उनमें सालों बाद भी कोई बदलाव नहीं आया है. हमारी बातचीत बिल्कुल वैसी ही थी जैसी 25 साल पहले हुआ करती थी.'

अमर ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' पर भी की बात 

वहीं इसी बातचीत के दौरान अमर उपाध्याय ने आगे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि 'मेकर्स ने सब बातें ध्यान में रखी हैं और उसे वैसे ही बुना है. 'इसमें सभी कैरेक्टर की वापसी होगी.  मिहिर और तुलसी के बीच का प्यार मैच्योर हो गया है.हम सभी एक्टर के रूप में और भी डेवलेप हो गए हैं और यही कहानी में दिखता है.' बता दें कि नया सीजन 3 जुलाई से शुरू होगा. इसके 150 एपिसोड्स देखने को मिलेंगे. स्मृति ईरानी क्योंकि एक केंद्रीय मंत्री भी हैं. इसीलिए उन्होंने Z प्लस सिक्योरिटी के साथ क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि शूटिंग शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- अंकिता के सामने पति विक्की ने पराई स्त्री के साथ किया कुछ ऐसा, एक्ट्रेस को हुई जलन, गुस्से में सबके सामने कह दी ऐसी बात

Entertainment News in Hindi smriti irani latest entertainment news kyunki saas bhi kabhi bahu thi Amar Upadyay Mihir AKA Amar Upadhyay Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi cast kyunki saas bhi kabhi bahu thi reboot kyunki saas bhi kabhi bahu thi reboot star cast
      
Advertisment