Actor Life Story: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की साल 2003 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बागवान’ में जिन कलाकरों ने भी काम किया था, वो सभी काफी फेमस हो गए थे. इस फिल्म में अमिताभ के बड़े बेटे के रोल में नजर आए एक्टर ने कई फिल्मों और फेमस टीवी शोज में काम किया है. काफी समय से एक्टिंग से दूर रहने के बाद इन्होंने पिछले साल टीवी पर वापसी की थी. लेकिन आज रक्षाबंधन के मौके पर हम आपको इस एक्टर की पर्सनल लाइफ से जुड़ी बात बताने जा रहे हैं. इन्होंने जिस एक्ट्रेस से राखी बंधवाई थी, रियल लाइफ में उसी से शादी कर ली.
पहले बंधवाई राखी, फिर की शादी
हम बात कर रहे हैं, 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी', 'खुल जा सिम सिम', 'कुमकुम' और 'जस्सी जैसी कोई नहीं' जैसे सीरियलों में नजर आए अमन वर्मा (Aman Verma) की, जो 90 के दशक में टीवी के बड़े स्टार हुआ करते थे. अमन वर्मा ने साल 2016 में एक्ट्रेस वंदना लालवानी (Vandana Lalwani) से शादी की थी. अमन और वंदना को टीवी शो 'शपथ' में साथ देखा गया था. इस शो में वंदना ने अमन की बहन का रोल निभाया था. अमन वर्मा ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि टीवी शो 'शपथ' के ओपनिंग सीन में ही वंदना ने उन्हें राखी बांधी थी.
दो बार की पत्नी से शादी
अमन ने बताया था कि वह शो में वंदना से दोस्ती करना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस उन्हें भाई का दायरा देने लगी थी. लेकिन जैसे-जैसे समय बितता गया वैसे दोनों प्यार कर बैठे. फिर अमन ने साल 2015 में वंदना लालवानी से सगाई की और दोनों की शादी की तारीख अप्रैल 2016 निकली. लेकिन शादी से पहले एक्टर के पिता की मौत हो गई, जिसके चलते उन्होंने साधारण तरीके से शादी की. फिर अमन ने वंदना से दूसरी बार शादी की थी. लेकिन काफी समय से कपल तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि दोनों की ओर से अभी तक कुछ कहा नहीं गया है.
ये भी पढ़ें- पति अभिषेक से नेटवर्थ के मामले में तीन गुना आगे हैं ऐश्वर्या राय, बनीं भारत की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस