'बिग बॉस 19' से कटा अमाल मलिक का पत्ता, अब बचे हैं ये टॉप 4 कंटेस्टेंट

Bigg Boss 19: अमाल मलिका टॉप 5 फाइनलिस्ट से बाहर हो चुके हैं. जी हां, उनका ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है. अब सिर्फ तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे अब टॉप 4 फाइनलिस्ट में जगह बना चुके हैं.

Bigg Boss 19: अमाल मलिका टॉप 5 फाइनलिस्ट से बाहर हो चुके हैं. जी हां, उनका ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है. अब सिर्फ तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे अब टॉप 4 फाइनलिस्ट में जगह बना चुके हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
amaal mallik eliminated

Bigg Boss 19: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चूका है. जी हां, आज रात सलमान खान ये घोषणा करेंगे कि दर्शकों के प्यार और भारी वोटों के आधार पर इस सीजन का विजेता कौन बनेगा. लेकिन इससे पहले ही एक कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गए हैं. जी हां, अमाल मलिका टॉप 5 फाइनलिस्ट से बाहर हो चुके हैं. अब सिर्फ तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे अब टॉप 4 फाइनलिस्ट में जगह बना चुके हैं. बता दें कि तान्या मित्तल एक कंटेंट क्रिएटर हैं वहीं गौरव खन्ना टीवी एक्टर हैं. फरहाना भट्ट पीस एक्टिविस्ट और प्रणीत मोरे स्टैंडअप कॉमेडियन. 

Advertisment

बताया जा रहा है कि अमाल के बाद अब चौथे नंबर पर तान्या एविक्ट होने वाली हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो अब 'बिग बॉस 19' को टॉप-3 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. ये हैं- गौरव खन्ना, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट. 

ये भी पढ़ें: Bigg boss 19: कभी 500 रुपए से अमाल मलिक ने की थी शुरुआत, अब हैं करोड़ों की नेटवर्थ के मलिक

Bigg Boss 19 bigg boss 19 news Bigg Boss 19 Grand Finale
Advertisment