/newsnation/media/media_files/2025/03/21/uKsHD7bhPLCpSuREu1Uk.jpg)
Image Credit: Social Media
Amaal Malik New Post: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर कम्पोजर अमाल मालिक, इंडस्ट्री के उन नामों में से हैं जिन्होनें बॉलीवुड में कई आइकोनिक फिल्मों में अपने संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है. इसके साथ ही अमाल ने कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैय्या 3' में म्यूजिक का काम किया था जिसकी वजह से उन्होंने काफी ज्यादा प्रशंसा बंटोरी थी. हाल ही में अमाल ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होनें अपने परिवार से मनमुटाव की बात बताई थी, उसे लेकर अमाल ने अब एक नया पोस्ट शेयर किया है.
अमाल ने किया अपना पोस्ट डिलीट
/newsnation/media/media_files/2025/03/21/Bqw70A6FBY9sQHptvRNx.png)
अमाल के डिलीटेड पोस्ट के बारे में
अमाल के डिलीटेड पोस्ट के मुताबिक उन्होनें बताया था कि संगीत उद्योग में एक दशक के लंबे करियर में 126 गाने रचने के बावजूद मलिक को कमतर आंका गया है, उन्होंने बताया कि अपने परिवार से मान्यता न मिलने के कारण उनके मानसिक स्वास्थ्य और आत्मसम्मान पर काफी असर पड़ा, पोस्ट के मुताबिक, उनके माता-पिता की हरकतों ने उनके और उनके भाई के बीच दूरी पैदा करने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके कारण वो अंदर से टूट गए थे.
ये भी पढ़ें:
6 साल में एक भी फिल्म ना होने के बावजूद बन गई हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, दीपिका, आलिया को भी छोड़ा पीछे