Amaal Malik ने किया परिवार से मनमुटाव वाला पोस्ट डिलीट, पोर्टल्स से किया अनुरोध

सिंगर अमाल मालिक ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होनें अपने परिवार से रिश्ता खत्म करने की बात कही थी, अब उन्होनें इस पोस्ट को हटाकर एक खास अनुरोध किया है.

सिंगर अमाल मालिक ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होनें अपने परिवार से रिश्ता खत्म करने की बात कही थी, अब उन्होनें इस पोस्ट को हटाकर एक खास अनुरोध किया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
vrfvgrgfvg

Image Credit: Social Media

Amaal Malik New Post: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर कम्पोजर अमाल मालिक, इंडस्ट्री के उन नामों में से हैं जिन्होनें बॉलीवुड में कई आइकोनिक फिल्मों में अपने संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है. इसके साथ ही अमाल ने कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैय्या 3' में म्यूजिक का काम किया था जिसकी वजह से उन्होंने काफी ज्यादा प्रशंसा बंटोरी थी. हाल ही में अमाल ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होनें अपने परिवार से मनमुटाव की बात बताई थी, उसे लेकर अमाल ने अब एक नया पोस्ट शेयर किया है.

अमाल ने किया अपना पोस्ट डिलीट 

Advertisment
अमाल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होनें अपने डिप्रेशन और परिवार से रेकग्निशन ना मिलने की बात बताई थी, लेकिन अब अमाल ने वो पोस्ट हटा दिया है और इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है 'प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, यह वास्तव में बहुत मायने रखता है, लेकिन मैं मीडिया पोर्टलों से अनुरोध करूंगा कि वे मेरे परिवार को परेशान न करें..'
v dfcvvvb vb
अमाल ने आगे लिखा 'कृपया इस बात को सनसनीखेज न बनाएं और मेरी कमजोरी को नकारात्मक सुर्खियां न दें...यह एक अनुरोध है, मुझे खुलने में बहुत समय लगा और यह मेरे लिए बहुत कठिन समय है...मैं हमेशा अपने परिवार से प्यार करूंगा, लेकिन अभी के लिए, दूर से, हम भाइयों के बीच कुछ भी नहीं बदलता है, अरमान और मैं एक हैं, और हमारे बीच कुछ भी नहीं आ सकता है, सभी को ढेर सारा प्यार और शांति.'

अमाल के डिलीटेड पोस्ट के बारे में 

अमाल के डिलीटेड पोस्ट के मुताबिक उन्होनें बताया था कि संगीत उद्योग में एक दशक के लंबे करियर में 126 गाने रचने के बावजूद मलिक को कमतर आंका गया है, उन्होंने बताया कि अपने परिवार से मान्यता न मिलने के कारण उनके मानसिक स्वास्थ्य और आत्मसम्मान पर काफी असर पड़ा, पोस्ट के मुताबिक, उनके माता-पिता की हरकतों ने उनके और उनके भाई के बीच दूरी पैदा करने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके कारण वो अंदर से टूट गए थे.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi bollywood latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Armaan Malik singer armaan malik amaal malik
Advertisment