6 साल में एक भी फिल्म ना होने के बावजूद बन गई हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, दीपिका, आलिया को भी छोड़ा पीछे

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार रहे हैं जिन्होंने ना अपनी प्रतिभा से सिर्फ लोगों को लुभाया है, बल्कि फीस के मामले में भी काफी सुर्खियां बंटोरी हैं, जिसमें एक एक्ट्रेस हमेशा ही टॉप पर बनी रहती है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार रहे हैं जिन्होंने ना अपनी प्रतिभा से सिर्फ लोगों को लुभाया है, बल्कि फीस के मामले में भी काफी सुर्खियां बंटोरी हैं, जिसमें एक एक्ट्रेस हमेशा ही टॉप पर बनी रहती है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
FEDCFVRF

Image Credit: Social Media

IHighest Paid Actress In Film Industry: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होनें अपने दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रजेंस के बलबूते एक बहुत बड़ा फैन बेस अपने लिए तैयार की है, जिसके कारण उनकी डिमांड प्रोड्यूसर्स और फिल्म मेकर्स के बीच ज्यादा बढ़ती है और उनकी फीस में भी एक तगड़ा रेज देखने को मिलता है जो किसी नामी सुपरस्टार से कम नहीं, पर एक एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिनकी कई साल से कोई फिल्म थिएटर्स में नहीं आई है, पर भी टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं.

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा

Advertisment

जिनकी बात हम यहां कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हैं, जिन्होनें अब अपना परचम हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी धूम धाम से लहरा दिया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका अपनी आने वाली फिल्म जो तेलुगु डायरेक्टर एस एस राजामौली के साथ हैं उसके लिए लगभग 30 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं, जो एक काफी बड़ा अमाउंट हैं. इससे पहले अपने अमेजन प्राइम वीडियो शो 'सिटाडेल' के लिए प्रियंका ने 41 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस ली थी जिसका रनटाइम छह घंटे का था.

20 साल बाद तेलुगु इंडस्ट्री में वापसी 

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के जरिए ये बात भी सामने आई कि, प्रियंका अपनी फीस का हिस्सा अपने स्क्रीनटाइम के अनुसार ही चार्ज करती हैं, हालांकि उनके आने वाली फिल्म में उनके लीड रोल में होने के आसार बताए गए हैं, जिसके मुताबिक प्रियंका करीबन 20 साल बाद तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं, उन्होंने सबसे पहले साल 2005 की फिल्म 'अपुरूपम' में अभिनय किया था, हालांकि कुछ आपसी दिक्कतों की वजह से इस फिल्म को कभी बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं किया गया था.

प्रियंका चोपड़ा ने दीपिका, आलिया, नयनतारा को किया पीछे

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी साई-फाई थ्रिलर 'कल्कि 2898 AD' की बदौलत सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली भारतीय अभिनेत्री बन गई थी, जिन्होनें इस फिल्म को करने के लिए 20 करोड़ की फीस ली थी, पर प्रियंका के उस प्रोजेक्ट के बाद से अब वो रेस में काफी पीछे हो गई हैं. 

लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम भी शामिल हैं जो रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी एक फिल्म का 15 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं , जबकि करीना कपूर, कैटरीना कैफ, कियारा आडवाणी, नयनतारा और सामंथा रूथ प्रभु जैसी फेमस और बड़ी एक्ट्रेसेस प्रति प्रोजेक्ट  10 करोड़ रुपये के लगभग चार्ज करती हैं, जो प्रियंका चोपड़ा की फीस के आस पास भी नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Deepika Padukone bollywood Kalki latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें actress Priyanka Chopra actress deepika padukone alia bhatt and deepika padukone alia bhatt -priyanka chopra film Kalki 2898 AD film Kalki 2898 SSMB 29
Advertisment