/newsnation/media/media_files/2025/03/11/ux3f7tnnxUkb48ItUEnT.jpg)
टीवी एक्टर Aly Goni और RJ Mahvash Photograph: (News Nation)
Yuzvendra Chahal RJ Mahvash: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर अली गोनी (Aly Goni) अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. यूजर्स का मानना है कि अली ने ये पोस्ट आरजे माहवाश (RJ Mahvash) को टारगेट करते हुए लिखा है. बता दें कि माहवाश इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ अपने अफेयर की अफवाहों को लेकर लाइमलाइट में हैं.
क्या लिखा अली गोनी ने?
अली गोनी ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक स्टोरी शेयर की. उन्होंने लिखा- "कुछ लोग सिर्फ फुटेज के लिए कुछ भी कर जाते हैं... यह ट्रेंड अब बहुत चल रहा है." इस लाइन के बाद से यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि अली गोनी का इशारा आरजे माहवाश (RJ Mahvash) की तरफ था.
यूजर्स का रिएक्शन
जैसे ही अली गोनी का पोस्ट वायरल हुआ, लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने कहा कि शायद अली गोनी युजवेंद्र चहल और आरजे माहवाश (RJ Mahvash) के वायरल अफेयर को लेकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "लगता है निशाना सीधा आरजे माहवाश (RJ Mahvash) पर है." वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- "सही कहा अली भाई, आजकल पब्लिसिटी के लिए कुछ भी किया जाता है."
आरजे माहवाश और चहल की डेटिंग अफवाहें
आरजे माहवाश (RJ Mahvash) और युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट्स और फोटोज को लेकर चर्चा में हैं. कई लोगों का मानना है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस अफेयर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
क्या अली गोनी वाकई आरजे माहवाश को टारगेट कर रहे थे?
अली गोनी ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन टाइमिंग और हालिया चर्चाओं को देखते हुए लोगों ने खुद ही कनेक्शन बना लिया. हालांकि अली की तरफ से भी इस पर कोई सफाई नहीं आई है. लेकिन एक बात तो तय है कि ये पोस्ट अब एंटरटेनमेंट गलियारों में चर्चाओं का विषय बन चुका है.
ये भी पढ़ें: 'मुझे फर्क नहीं पड़ता' जब आमिर खान ने शाहरुख की पॉपुलैरिटी पर दिया था ऐसा रिएक्शन