/newsnation/media/media_files/2025/09/07/aly-goni-broke-his-silence-on-ganpati-controversy-actor-said-this-is-not-allowed-our-religion-2025-09-07-15-39-58.jpg)
Aly Goni On Ganpati controversy
Aly Goni On Ganpati controversy: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर अली गोनी हाल ही में एक विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए थे. जी हां इंटरनेट, एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अली अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ नजर आए. इस दौरान जैस्मिन जहां 'गणपति बप्पा मोरया' बोलती दिख रही थीं, वहीं अली शांत खड़े नजर आए. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. जिसके बाद अब अली गोनी ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है.
पहली बार गणेश पूजा में शामिल हुए थे
इसे लेकर फिल्मी ज्ञान से बातचीत में अली गोनी ने कहा, 'ये मेरा पहली बार था. इससे पहले मैं कभी भी गणेश पूजा में नहीं गया था. उस वक्त मैं अपने ख्यालों में खोया हुआ था और मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि इस बात को लेकर इतना बड़ा मुद्दा बन जाएगा. मैं तो बस इतना ही सोच रहा था कि कहीं कोई गलत कदम ना उठा बैठूं.'
'हमारे धर्म में मूर्ति पूजा की इजाजत नहीं'
अली ने आगे कहा, 'हमारे धर्म (इस्लाम) में मूर्ति पूजा की इजाजत नहीं है. लेकिन कुरान में ये जरूर लिखा है कि हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए, और मैं दिल से हर धर्म का सम्मान करता हूं. जो लोग मुझे जानते हैं, मेरी जर्नी को शुरू से फॉलो करते आ रहे हैं, वो ये अच्छे से जानते हैं कि मैं हमेशा सभी धर्मों की इज्जत करता आया हूं.'
ट्रोलिंग पर बोले अली गोनी
अली गोनी ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर भी प्रतिक्रिया दी और खासतौर पर एक्स को सबसे खराब प्लेटफॉर्म बताया. उन्होंने कहा, 'क्या औरत, क्या मर्द... सब वहां गालियां दे रहे हैं. मैंने एक पेज देखा, जिसे एक लड़की चला रही थी और वो जैस्मिन को, मेरी मां को गालियां दे रही थी. सोचिए, एक लड़की एक औरत के लिए इतना बुरा बोल रही है.'