Aly Goni-Kashmera Fight: लाफ्टर शेफ शो में अली गोनी और कश्मीरा का हुआ झगड़ा!

Laughter Chef Show: टीवी पर इन दिनों लाफ्टर शेफ शो ने धूम मचाई हुई है. इस शो में टीवी के पॉपुलर सेलिब्रिटीज खाना बनाते हुए मजाक-मस्ती करते हैं. अधिकतर स्टार्स की कुकिंग देखने को मिलती है.

Laughter Chef Show: टीवी पर इन दिनों लाफ्टर शेफ शो ने धूम मचाई हुई है. इस शो में टीवी के पॉपुलर सेलिब्रिटीज खाना बनाते हुए मजाक-मस्ती करते हैं. अधिकतर स्टार्स की कुकिंग देखने को मिलती है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Aly Goni-Kashmera Fight

Aly Goni-Kashmera Fight: कॉमेडियन भारती सिंह का शो लाफ्टर शेफ काफी चर्चा में है. इस शो में टीवी स्टार्स आकर अपनी कुकिंग टैलेंट को दिखाते हैं. शो के जज हरपाल सिंह उनको रेटिंग देते हैं. भारती सिंह शो को होस्ट कर रही हैं. मजाक, मस्ती और कॉमेडी से भरा ये शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. फिलहाल इस शो में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी पत्नी कशमीरा शाह के साथ भाग ले रहे हैं. शो के बाकी खिलाड़ियों में अली गोनी भी हैं. लाफ्टर शेफ शो के लेटेस्ट प्रोमो में अली गोनी और कश्मीरा का झगड़ा देखने को मिला है.

Advertisment

कश्मीर और अली में हुई भयंकर लड़ाई
लाफ्टर शेफ का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें अली गोनी और सभी स्टार्स कोई डिश बनाते हुए नजर आ रहे हैं. अली के साथ उनके पार्टनर सिंगर राहुल वैद्य हैं. दोनों साथ मिलकर डिश तैयार कर रहे हैं. राहुल कोई सामान मांगते हैं जो किसी के पास नहीं मिलता. इससे झुंझलाकर अली कहते हैं कि, "कश्मीरा ने सब कुछ छुपा दिया है, वो नहीं देगी. फिर अली भड़क जाते हैं और कहते हैं अब कोई हमारे पास मदद मांगने आए."

कश्मीरा जब भड़कीं तो सब चुप
ये सब सुनकर कश्मी का पारा हाई हो जाता है वो अली को पलटकर जवाब देती हैं, 'तभी तो इससे कोई हेल्प नहीं लेता है.' ये सुनकर अली सबका सामान बिखेर देते हैं जो उन्होंने कश्मीरा से लिया था. ये सब देखकर बाकी खिलाड़ी शॉक्ड रह जाते हैं. फिर अली और कश्मीरा के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है. भारती अली गोनी को शांत करने की कोशिश करती हैं. इस झगड़े को शांत करवाने कृष्णा अभिषेक भी बीच में कूद पड़ते हैं. 

प्रोमो देखकर फैंस भी कश्मीरा और अली के झगड़े से परेशान हो गए हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने अली को सपोर्ट किया है. फिलहाल, ये कॉमेडी शो टीआरपी में टॉप 10 में बना हुआ है. खबर है कि ये जल्द ही सितंबर में शो ऑफ एयर करने हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Sapna Choudhary Backless: सपना चौधरी के हॉट बैकलेस डिजाइन देखकर बहक जाएंगे आप, हर अदा है कयामत

ये भी पढे़ं- हार्दिक पांड्या से प्यार करती हूं....आखिर कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, सरेआम तलाकशुदा क्रिकेटर पर लुटाया प्यार

latest Tv news Bollywood News TV News Kashmera Shah aly goni bollywood news hindi kashmera shah news Bollywood news and gossip Bollywood News gossip Aly Goni Video
      
Advertisment