/newsnation/media/media_files/7jWQEcCtNeAdzBKZylFO.jpg)
/newsnation/media/media_files/m51CDzVR2t2DjoRhhu37.jpg)
सपना चौधरी इस डार्क ब्लू शरार-सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इसे बैकलेस सूट के साथ कैरी किया है जिसपर सिल्वर की कढ़ाई है. दीवा अपना बैकलेस हॉट लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं.
/newsnation/media/media_files/k7AybIkToMnpdO9d20bZ.webp)
सपना के डिजाइनर बैकलेस सूट काफी वायरल होते हैं. वो अक्सर सेट पर इन्ही सूट में परफॉर्म करने के लिए उतरती हैं. एक्ट्रेस का ये हॉट अंदाज देख लोग दंग रह जाते हैं.
/newsnation/media/media_files/lsqJs9pL7px7oG4rvErw.jpg)
हरियाणा में अपने स्टेज शोज के लिए कई बार सपना को स्टाइलिश और ग्लैमरस बैकलेस सूट में देखा गया है. वो लंबी चोटी और पटियाला सलवार के साथ कैरी करके कहर ढा देती हैं.
/newsnation/media/media_files/SCALXettG4mAqeruvTcx.jpeg)
सिर्फ सूट ही नहीं सपना चौधरी लहंगे पर भी बैकलेस चोली पहनना पसंद करती हैं. उन्होंने इस मल्टी कलर लहंगे पर डोरी वाली चोली में बिल्कुल आग लगा दी थी.
/newsnation/media/media_files/1ZHOYYLcavp5IzCnxcgb.jpg)
सूट और लहंगा-चोली ही नहीं सपना चौधरी साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज में भी बेहद हॉट लगती हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में दीवा कमाल लग रही हैं.
/newsnation/media/media_files/uuyS5nFGyY0Fo09iDoS7.jpg)
इस ओलिव ग्रीन सूट में सपना चौधरी देसी क्वीन लग रही हैं. उन्होंने इस सूट में फ्लोरल आस्तीन हैं जिनपर डिजाइन बना है. दीवा सूट में गजब ढा रही हैं.
/newsnation/media/media_files/B9edTOo7DUGf7RDgeE8Q.jpg)
पर्पल कलर के इस लहंगे के साथ सपना ने बैकलेस डोरी वाली चोली पहनी है और उन्होंने जबरदस्त डांस किया था. दीवा के इस स्टाइल को देख फैंस भी घायल हो गए थे.
/newsnation/media/media_files/1x8iJfIAkhPfOekjk1hs.jpg)
इस सिल्वर लहंगे और पर्पल साड़ी को सपना चौधरी ने डिजाइनर बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है. इस डिजाइन में सपना चौधरी अपनी हॉट बैक फ्लॉन्ट कर कर रही हैं.
/newsnation/media/media_files/Q8so04EPQbaYuphS2Tjs.jpg)
साड़ी के साथ भी सपना चौधरी अक्सर बैकलेस डिजाइनर ब्लाउज कैरी करती हुई नजर आती हैं. लाल लहंगे के साथ उन्होंने मल्टीपल डोरी वाला ब्लाउज पहना है जिसमें वह कहर ढा रही हैं.