/newsnation/media/media_files/2024/12/06/7VoWqxOAwcoIwtsshKa1.jpg)
‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी की कमाई?
Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ काफी हाईप के बीच 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. रिलीज से पहले ही इस फिल्म को देखन के लिए फैंस में गजब की होड़ मची हुई थी, जिसके चलते इसकी दमदार एडवांस बुकिंग हुई थी. वहीं 'पुष्पा 2' ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. फिल्म ने सभी मूवीज के रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए महाबंपर ओपनिंग की है. आइए बताते हैं फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन.
‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन कितनी की कमाई?
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन 165 करोड़ की कमाई कर डाली है. इनमें तेलुगु में फिल्म ने सबसे ज्यादा 85 करोड़ का कलेक्शन किया है.जबकि हिंदी में फिल्म ने 67 करोड़, कन्नड़ में 1 करोड़ , तमिल में 7 करोड़,और मलयालम में 5 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ पुष्पा 2 ने पहले दिन ही 175.1 करोड़ की कमाई की है. बता दें कि इसमें फिल्म का तेलगु पेड प्रीव्यू का डाटा भी जुड़ा हुआ है.
इन फिल्मों का तोड़ा रिकार्ड
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले ही बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी और सारी फिल्मों के रिकॉर्ड को धूल चटा दी. इस फिल्म ने पहले ही दिन वो कमाल कर दिखाया है जिसके लिए बॉक्स ऑफिस पूरे साल तरसती रही. इस फिल्म ने इस साल और पिछले साल का ही नहीं बल्कि अब तक की टॉप फिल्मों की ओपनिंग डे का सारा रेकॉर्ड तोड़ डाला है. जिसमें 'RRR', 'जवान', 'बाहुबली 2' जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं.
‘पुष्पा 2’ बनी हाईएस्ट ओपनर
बता दें कि 'RRR' ने 156 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था. वहीं 'बाहुबली 2' ने 153 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. शाहरुख खान की पठान ने 57 करोड़ और जवान ने 75 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि रणबीर कपूर की एनिमल ने 63.80 का कलेक्शन किया था. ऐसे में ‘पुष्पा 2’ ने इन सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को धूल चटा दी है और इसी के साथ ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है.
ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा से अफेयर के चलते इस फेमस डायरेक्टर का हुआ तलाक, पत्नी ने डिंपल गर्ल पर लगाया घर तोड़ने का आरोप