प्रीति जिंटा से अफेयर के चलते इस फेमस डायरेक्टर का हुआ था तलाक? पत्नी ने डिंपल गर्ल पर लगाया था घर तोड़ने का आरोप

Preity Zinta: आज हम जिस फिल्म मेकर की बात कर रहे हैं, उनका नाम एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ जोड़ा गया. यहां तक कि डायरेक्टर की पत्नी ने एक्ट्रेस पर घर तोड़ने का आरोप लगाया था.

Preity Zinta: आज हम जिस फिल्म मेकर की बात कर रहे हैं, उनका नाम एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ जोड़ा गया. यहां तक कि डायरेक्टर की पत्नी ने एक्ट्रेस पर घर तोड़ने का आरोप लगाया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
preity zinta

Preity Zinta with Director

Preity Zinta: बॉलीवुड स्टार्स के अफेयर के चर्चे तो आए दिन सुनने को मिलते हैं. किसी का रिश्ता लंबा चलता है तो किसी का ब्रेकअप हो जाता है. कोई किसी को धोखा देता है तो किसी पर गलत-गलत आरोप लगाए जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ भी हुआ है. एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड के नामचीन फिल्म मेकर के साथ जोड़ा गया था. वहीं, उस फिल्म मेकर का पत्नी से तलाक हो गया और फिर उनकी एक्स-पत्नी ने प्रीति पर घर तोड़ने का आरोप लगाया था. चलिए जानते हैं, इस पूरे किस्से के बारे में...

डायरेक्टर का प्रीति जिंटा संग अफेयर

Advertisment

दरअसल, हम जिसकी बात कर रहे हैं, वो हैं फिल्म मेकर शेखर कपूर जो 6 दिसंबर को अपना 79वां जन्मदिन (Shekhar Kapur Birthday) मनाएंगे. शेखर ने अपने करियर में मासूम, बैंडिट क्वीन और मिस्टर इंडिया जैसी कई हिट फिल्मे दी है. हालांकि वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे. ये उस समय की बात है जब आए दिन डायरेक्टर का नाम प्रीति जिंटा (Shekhar Kapur-Preity Zinta Affair) से जोड़ा जा रहा था. खबरों के अनुसार, प्रीति जिंटा का शेखर कपूर के साथ लंबे समय तक अफेयर था. शेखर कपूर की एक्स पत्नी सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने तो अपने और शेखर कपूर के अलग होने का आरोप प्रीति जिंटा पर ही लगाया था.

पत्नी ने लगाया घर तोड़ने का आरोप 

शेखा कपूर ने पहली शादी मेधा गुजराल से की थी. हालांकि 1994 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद उन्होंने 30 साल छोटी एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamoorthi) से दूसरी शादी की. लेकिन दो साल बाद 1997 में दोनों का तलाक हो गया. दोनों की एक बेटी कावेरी कपूर हैं. लेकिन तलाक के बाद सुचित्रा ने एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को इसके जिम्मेदार ठहराया था. सुचित्रा ने कहा था कि  प्रीति और शेखर के अफेयर के चलते उनका तलाक हुआ. उन्होंने एक इंटरव्यू में साफ कहा था कि प्रीति ने ही उनकी शादीशुदा जिंदगी खराब की है. 

shekhar kapur

ये भी पढ़ें- किसी महल से कम नहीं है अनन्या पांडे का घर, आप भी देखें इनसाइड फोटोज

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र CM शपथ समारोह में शाहरुख-सलमान यूं मिले गले, इन सेलेब्स के बीच भी दिखा गजब का याराना, देखें इवेंट का अनदेखा नजारा

Entertainment News Bollywood News in Hindi Bollywood News Preity Zinta Entertainment news Hindi Shekhar Kapur Shekhar Kapur ex wife Filmmaker Shekhar Kapur birthday of Shekhar Kapur मनोरंजन न्यूज़
Advertisment